Bollywood फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद भी सालों तक चॉल में रहते थे Jackie Shroff जिन्हें साइन करने के लिए टॉयलेट के बाहर खड़े रहते थे मेकर्स
बॉलीवुड के ऐसे हीरो जिन्होंने फिल्मों में धमाकेदार एंट्री की लेकिन बावजूद इसके उन्होंने चॉल में रहना नहीं छोड़ा
Bollywood एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जिन्होंने 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था। मुंबई की एक छोटी से चॉल में रहने वाले इस कलाकार यानि जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड के हर बड़े निर्माता-निर्देशक के साथ काम किया। अपने करियर के शुरुआती दौर में जैकी ने बतौर रोमांटिक और एक्शन हीरो अपनी पहचान बनाई थी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सनी देओल (Sunny Deol), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे सितारों के बीच अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल था लेकिन अपनी दमदार अदाकारी के चलते जैकी इसमे कामयाब रहे।
जैकी श्रॉफ की लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। जैकी श्रॉफ ने साल 1982 में सुपरस्टार देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से। फिल्म सुपरहिट रही जिसकी वजह से जैकी को रातोंरात स्टार बन गए। हीरो के बाद से ही जैकी के घर के बाहर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर-प्रड्यूसर्स की लाइन लगने लगी।
वहीं उस वक्त जैकी मुंबई की एक छोटी सी चॉल में रहा करते थे। शोहरत मिलने के बाद भी जैकी सालों तक उस चॉल में रहते रहे और कहा जाता है कि कुछ फिल्म के मेकर्स तो टॉयलेट के बाहर खड़े होकर जैकी का इंतजार किया करते थे ताकि वो जैकी को अपनी फिल्मों में साइन कर सकें।
बड़े-बड़े फिल्म डायरेक्टरों को भी जैकी को साइन करने के लिए चॉल में जाना पड़ता था। जिसमे बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) जैसे बड़े निर्देशक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः पिता की नहीं बल्कि दादा की राह पर निकल पड़े हैं Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan- देखें उनका किक्रेट शॉट लगाते हुए वीडियो Divya Bharti और Meena Kumari के अलावा बॉलीवुड के इन 4 सितारों ने भी शराब की लत की वजह से कम उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा