बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने 70 के दशक में करोड़ो दिलों पर राज किया। इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स उनसे शादी करना चाहते थे, जिनमे से एक थे बॉलीवुड के सुपरस्टार जि‍तेन्द्र (Jeetendra). आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको हेमा मालिनी और जितेन्द्र से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं। जीतेन्द्र उर्फ 'रवि कपूर' जी हां उनका असली नाम रवि कपूर ही है। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद डायरेक्टर वी शांताराम ने उन्हें 'जितेंद्र' नाम दिया था।



जीतेन्द्र और हेमा का एक किस्सा काफी मशहूर था। खबरों की माने तो जब हेमा ने फिल्मों में काम करना शुरू किया तब तक जितेन्द्र बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुके थे। हर लड़की उनकी दीवानी थी और हर एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तरसती थी। लेकिन हेमा उन्हें ज्यादा भाव नहीं देती थी। फिर धीरे-धीरे हेमा मालिनी फिल्मों में हिट होती गई और जीतेन्द्र हेमा को इम्प्रेस करने लगे। इतना ही नहीं जीतेन्द्र हेमा को इस कदर पसंद करने लगे कि उन्होंने हेमा से शादी के लिए अपनी मां से बात तक कर ली थी और अपनी मां को हेमा की मां से बात करने के लिए भी कह दिया था। लेकिन हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने सारा निर्णय हेमा पर छोड़ दिया था।



इतना ही नहीं दोनों के परिवार मद्रास में आपस में शादी की बात भी कर चुके थे। बात लगभग तय हो ही चुकी थी। फिर जितेन्द्र ने चट मंगनी और पट शादी की बात कर दी। क्योंकि जितेन्द्र को डर था कि कहीं सगाई के बाद हेमा का मन बदल ना जाए और वो शादी के इंकार ना कर दें। लेकिन हेमा इतनी जल्दी शादी के लिए तैयार नहीं थी। तभी मद्रास में जितेंद्र की मंगेतर शोभा सिप्पी जो आज उनकी पत्नी हैं। वहां पहुंच गई दरअसल जितेन्द्र और हेमा की शादी की खबर इंडस्ट्री में फैल चुकी थी। जब शोभा को इस बात का पता चला तो वो अपने माता-पिता के  साथ मद्रास पहुंच गईं। उनके वहां पहुंचते ही हेमा और जितेन्द्र की कहानी का दी एंड हो गया।