बॉलीवुड(Bollywood) की तमाम फिल्मों के रीमेक में काम करने वाले कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक तो उनके पास झोली भर-भर कर बड़ी फिल्में हैं। साथ ही दिन ब दिन फैंस के बीच भी उनके लिए दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कार्तिक भी अपने फैंस का दिल रखना बखूबी जानते हैं। अक्सर कार्तिक अपने फैंस के साथ सेल्फी तो कभी डांस करते हुए स्पॉट किए जाते हैं और फैंस को भी कार्तिक आर्यन का हर अंदाज पसंद आता है।





अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है जिसमे वो 2 लाख रुपये की आइसक्रीम बेचने की बात कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने कार्तिक को आइसक्रीम से भरा एक सरप्राइज बॉक्स भेजा था। इस आइसक्रीम बॉक्स की एक तस्वीर कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है कि वो इस आइसक्रीम का एक स्कूप 2 लाख रुपये में बेचेंगे और जीएटी अलग से।





वहीं बात करें कार्तिक की आने वाली फिल्मों की तो कार्तिक बहुत जल्द फिल्म 'भुल भूलैया 2'(Bhool Bhulaiya 2) में कियारा आडवाणी  (Kiara Advani) के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वो जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ 'दोस्ताना 2'(Dostana 2) में भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेंः


Kartik Aaryan की फैन ने सोशल मीडिया पर रिप्लाई करने के लिए ऑफर किए 1 लाख रुपये, फिर कार्तिक ने दिया ये जवाब