Coronavirus के चलते Aamir Khan की बेटी लगा रही हैं झाडू तो Kartik Aaryan धो रहे हैं बर्तन- देखें वायरल वीडियो
कल पीएम मोदी ने करोनावायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी अपने घर पर ही टाइम बिता रहे हैं साथ ही अपने घरों के रोजमर्रा के काम भी खुद ही कर रहे हैं
काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पूरे देश में ३ हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। वहीं पूरे देश के साथ-साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया भी इस महामारी की वजह से ठप्प पड़ गई है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं।
इसी के साथ सेलेब्स के घरों में काम करने वालों की भी छुट्टी हो चुकी है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने घर की साफ सफाई खुद ही कर रहे हैं। यहां एक तरफ बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन घर में बर्तन धो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी यानि फातिमा सना शेख अपने घर में झाडू लगा रही हैं।
View this post on Instagram
अपने फेवरेट सितारों को इस तरह घर का काम करते देख उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं। साथ ही सितारों ने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर भर-भर के लाइक्स मिल रहे हैं। आप भी देखें ये मजेदार वीडियो
View this post on Instagram+= really makes u appreciate all the help we have at home #socialdistancing #staysafe #helpoutathome
कार्तिक और फातिमा के अलावा बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ ने भी अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो अपने फैंस को बर्तन धोना सिखा रही थीं।
यह भी पढ़ेंः
Coronavirus की जंग में ये स्टार आए एक साथ, सुपरस्टार Rajinikanth ने किया इतने लाख का दान