Bollywood के मशहूर कलाकार नाना पाटेकर (Nana Patekar) की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। महज 13 साल की छोटी सी उम्र में नाना ने परिवार का पालन करने के लिए काम करना शुरू कर दिया था। नाना स्कूल की छुट्टी होने के बाद  8 किलोमीटर की दूरी तय करके चूना भट्टी में काम करने के लिए जाते थे वहां नाना फिल्मों के पोस्टर्स पेंट करते थे। इसी संघर्ष के साथ नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल किया है। इतना ही नहीं नाना के किरदारों के साथ-साथ उनके लाजवाब डायलॉग्स आज भी फैंस को एंटरटेन करते हैं। आज की इस खास कहनी में हम आपको नाना पाटेकर के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स याद दिलाना चाहेंगे।



1. वाह! कलम वाली बाई वाह, अखबार के दम पर गरीबों के झोंपड़े बचाने चली है, वाह!


2. बता ये मुसलमान का खून है या ये हिन्दू का खून है, बता इस में से मुसलमान का कौन सा और हिन्दू का कौनसा


3. 100 में से 80 बेईमान, फिर भी मेरा देश महान।


4. गिरो सालो गिरो, लेकिन गिरो तो उस झरने की तरह, जो पर्वत की ऊंचाई से गिरके भी अपनी सूंदरता खोने नहीं देता, जमीन के तह से मिलके भी अपनी अस्तित्व को व्यर्थ नहीं होने देता


5. भगवान का दिया हुआ सब कुछ है मजनू- दौलत है, शोहरत है, इज्जत है


6. साला अपने खुद के देश में सुई नहीं बना सकते और हमारे देश को तोड़ने का सपना देखते हैं।


यह भी पढ़ेः


बॉलीवुड में काम ना मिलने पर आज भी पुणे में ये काम करते हैं Asrani- कभी फिल्मों के लिए घर छोड़ कर मुबंई भाग आए थे

Shammi Kapoor ने लिप्सटिक से मांग भरके चुपचाप रचाई थी इस एक्ट्रेस से शादी- लेकिन फिर भी थामने पर मजबूर हुए किसी और का हाथ