कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए देश में चौथी बार लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है, लेकिन इस लॉकडाउन के बीच ही खबर सामने आई कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई (Mumbai) से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंच चुके हैं।





सूत्रों के अनुसार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी परिवार के साथ ईद मनाने के लिए मुंबई से महाराष्ट्र सरकार की अनुमति लेकर अपने घर बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) पहुंच गए हैं और इस खबर पर नवाजुद्दीन के भाई शमास सिद्दीकी ने सोशल मीडिया बताया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद मनाने के लिए नहीं बल्कि मां की तबीयत खराब होने की वजह से अपने पुश्तैनी गांव बुढ़ाना गए हैं।





शमास ने ट्वीट में बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में उनकी छोटी बहन श्यामा तासमी सिद्दीकी की कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके बाद से उनकी 71 साल मां बहुत बीमार हैं। इस वजह से ही वो परिवार समेत बुढाना गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने गांव आना चाहती थीं। इसलिए नवाजुद्दीन ने महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेने के बाद 11 मई को अपने घर पहुंचे।





वहीं गांव पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नवाजुद्दीन व उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनके और परिवार के कोरोना जांच लिए सैंपल लिए थे। रिपोर्ट के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।