बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में हर बड़ी फिल्म में काम करने वाला ये एक्टर पहले पहुंचा डिप्रेशन में फिर पागलखाने
बॉलीवुड का ऐसा सितारा जिन्होंने 80 और 90 के दशक की फिल्मों में लगातार काम किया लेकिन आज परिवार के साथ-साथ इंडस्ट्री वालों ने भी उनका साथ छोड़ दिया
![बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में हर बड़ी फिल्म में काम करने वाला ये एक्टर पहले पहुंचा डिप्रेशन में फिर पागलखाने Bollywood Actor Raj Kiran Mahtani is now a Forgotten star what happened to him here is a story बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में हर बड़ी फिल्म में काम करने वाला ये एक्टर पहले पहुंचा डिप्रेशन में फिर पागलखाने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/18093719/raj-kiran-mehtani-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood में बहुत से ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, लेकिन बावजूद इसके वो आज एक गुमनामी की जिन्दगी गुजार रहे हैं। ऐसे ही एक एक्टर की कहानी आज की इस खास स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने 80 और 90 के दशक में हर बड़े डायरेक्टर और एक्टर के साथ काम किया। हम बात कर रहे हैं राज किरण मेहतानी (Raj Kiran Mahtani) की जिन्होंने 'घर हो तो ऐसा', 'कर्ज', 'तेरी मेहरनबानियां', 'बसेरा', 'बुलंदी' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। लेकिन आज वो बॉलीवुड से लापता हैं।
यह भी पढ़ेंः
Hrithik Roshan की इस फिल्म का Hollywood में बनने जा रहा है रीमेकएक वक्त था जब राज किरण को मेकर्स अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए खुद बुलाते थे। लेकिन आज वो एक गुमनामी की जिन्दगी जी रहे हैं। वो पूरी तरह से लापता हो चुके हैं इतना ही नहीं लोग इंटरनेट पर उनकी मौत से जुड़ी खबरें भी खोजते हैं। सूत्रों से पता चला है कि फिलहाल राज किरण अमेरिका में रहते हैं। ये सुनकर आपको बहुत दुख होगा कि अमेरिका में राज पूरी तरह अकेले रहते हैं क्योंकि उनके परिवार ने उनका साथ काफी पहले ही छोड़ दिया था। राज किरण इन दिनों दिमागी रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाए गए घर में रहते हैं और इस उम्र में भी वो अपना खर्च खुद उठा रहे हैं। आपको बता दें कि राज किरण मेहतानी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब साल 2011 में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), राज किरण के भाई गोविंद मेहतानी से मिले तो पता चला कि राज अमेरिका के अटलांटा में एक पागलखाने में भर्ती हैं और पिछले 10 सालों से वहीं रहते हैं।
जब उनकी इस हालत के बारे में पूछा गया तो पता चला कि राज किरण के परिवार ने उन्हें धोखा दिया था, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चले गए और अपना दिमागी संतुलन खो बैठे थे। इतना ही नहीं उनकी को-एक्ट्रेस दीप्ति नवल (Deepti Naval) ने उन्हें अमेरिका में टैक्सी चलाते हुए भी देखा था।
यह भी पढ़ेंः
Divya Bharti और Meena Kumari के अलावा बॉलीवुड के इन 4 सितारों ने भी शराब की लत की वजह से कम उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदालेकिन जब इस बात की सच्चाई राज की पत्नी रूपा और बेटी ऋषिका से पूछी गई तो उनका कहना था कि ऋषि कपूर झूठ बोल रहे हैं। राज किरण की बेटी ऋषिका का कहना है कि उनके पिता पिछले 9 साल से गुमशुदा हैं और उनकी तलाश पुलिस और प्राइवेट डिटेक्टिव कई साल से कर रहे हैं। आपको बता दें कि राज किरण को आखिरी बार टीवी पर शेखर सुमन के सीरियल रिपोर्टर 1994 में देखा गया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)