Ranveer Singh और Alia Bhatt की फिल्म 'Gully Boy' बाहर हुई Oscars Award की रेस से, अब ये फिल्में हुईं शॉर्टलिस्ट
Ranveer Singh और Alia Bhatt की फिल्म 'Gully Boy' बाहर हुई Oscars Award की रेस से
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' हाल ही में ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। कुछ समय पहले ही ये खबर आई थी कि डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। लेकिन अब रणवीर-आलिया के फैंस के लिए बुरी खबर है कि बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के नोमिनेशन में 'गली बॉय' चुनी गई 10 फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई है। जब से जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' को ऑस्कर के लिए चुना गया था तब से इंडिया को इससे काफी उम्मीदे थीं, क्योंकि इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था साथ ही कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने काफीरकम बटोरी थी। लेकिन अब फैंस की सारी उम्मीदों पर पानी फिर चुका है।
यह भी पढ़ेंः
फातिमा राशिद से 'Nargis' बनने की कहानी, जिनके नाम पर जारी किया गया था 1 रुपये का डाक टिकट
अब जो फिल्में इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुईं हैं उनमें साउथ कोरिया, स्पेन और सेनेगल की फिल्में शामिल हैं। कल यानि सोमवार की शाम को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया, इन फिल्मों में 'पैरासाइट', 'पेन ऐंड ग्लोरी' और 'अटलांटिक्स' जैसी फिल्में शामिल है।यह भी पढ़ेंः
Shahrukh Khan से लेकर Govinda तक इन 6 बॉलीवुड सितारों का है 'पाकिस्तान' से गहरा नाताआपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब ऑफिशियली 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' की कैटेगिरी में ऑस्कर अवार्ड दिया जाएगा। इससे पहले इस कैटेगिरी को 'बेस्ट फॉरेन लैग्वेज फिल्म' का नाम दिया गया था। 'गली बॉय' के साथ-साथ दुनियाभर से आईं 91 फिल्मों को इसमे शामिल किया गया था।