बॉलीवुड (Bollywood) के बाजीराव रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों खुशी मना रहे हैं और ये खुशी आने वाली फिल्म के लिए नहीं बल्कि उनकी फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) के लिए है। आपको बता दें कि रणवीर और आलिया की फिल्म 'गली बॉय' ने हाल ही में इस सीजन के पहले अवॉर्ड फंक्शन (Star Screen Awards 2019 ) में 11 अवार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इतना ही नहीं ये फिल्म 'सर्वश्रेष्ठ एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड' (Best Asian Academy Creative Awards) भी जीत चुकी है और इस बेहतरीन फिल्म को 92वें ऑस्कर अकादमी अवार्ड्स (Oscar Award) के लिए नॉमिनेट किया गया है।
यह भी पढ़ेंः
'Panipat' को लेकर नहीं थम रहा विवाद- अब राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने की सेंसर बोर्ड से दखल की मांग
ये बताते हुए हमें काफी खुशी हो रही हैं कि हाल ही में हुए 'स्टार स्क्रीन अवार्ड्स' (Star Screen Awards 2019 ) में 'गली बॉय' ने बेस्ट डायलॉग, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफ़ी, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट म्यूजिक जैसी कई श्रेणियों में जीत हासिल की है। साथ ही बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी जीता है। वहीं इस फिल्म के लिए जोया अख्तर (Zoya Akhtar) को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया और आलिया-रणवीर को बेस्ट एक्टर का।
यह भी पढ़ेंः
कॉमेडी के किंग Kapil Sharma बन गए पापा, Ginni Chatrath ने दिया नन्ही परी को जन्म
गली बॉय के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को भी प्रॉमिसिंग 'न्यू कमर मेल अवार्ड' से नवाजा गया। इसी के साथ जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय साल 2019 की एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई है।