अब तक की सबसे बड़ी फिल्म के सीक्वल में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को रिप्लेस किया Ranveer Singh और Deepika padukone ने
बॉलीवुड में कोई फिल्म हिट हो जाती है तो मेकर्स उसका सीक्वल बनाने की तैयारी में लग जाते हैं। लेकिन अब ऐसा हो रहा है कि फिल्म रिलीज से पहले ही इसके दूसरे पार्ट के लिए कास्ट तलाशी जा रही है
Bollywood के सांवरियां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पिछले कई महीनों से अपनी आने वाली मचअवेटिड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म में आलिया और रणबीर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। शायद इसीलिए फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये एक बड़े बजट की फिल्म है और भारत के कई अलग-अलग राज्यों में इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है साथ ही इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अवाला सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) , नागार्जुन (Nagarjuna)और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी अहम भूमिका में दिखेंगे।
लेकिन अब ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल की प्लॉनिंग की जा रही हैं। जी हां और खबरों की माने तो इस फिल्म के दूसरे पार्ट में रणबीर-आलिया की जगह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी दिखाई दे सकती है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि फिल्म के मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने अपने-अपने किरदारों के लिए हामी भी भर दी है। ऐसे में फैंस को ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर रणवीर-दीपिका की खूबसूरत जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
आपको बता दें कि बता दें कि ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर के बेस्टफ्रेंड अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले 2017 से चल रही है और अभी भी फिल्म की रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ेंः
Amitabh Bachchan नहीं ले पाएंगे 66th National Film Awards में हिस्सा- शहंशाह ने खुद बताई इसकी वजह TV के इन 5 सीरियल्स को मिला दर्शकों से खूब प्यार लेकिन बावजूद इसके क्यों हो गए ये कुछ ही दिनों में बंद