बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी दिनों से अपनी मचअवेटिड फिल्म 'ब्रह्मास्‍त्र (Brahmastra)'को लेकर चर्चा में हैं। जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तभी से किसी ना किसी कारण ये फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है। कभी इस फिल्म के बजट को लेकर तो कभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर। लेकिन अब ये फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है क्योंकि खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है। वो भी रणबीर कपूर के माता-पिता के किरदार के लिए।





ये तो हम सभी जानते हैं कि हाल ही में 'ब्रह्मास्‍त्र' की रिलीज डेट का खुलासा किया गया था। फिल्म की रिलीज में देरी के लिए खुद रणबीर ने इसका मजाक उडाया है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। खबरों की माने तो इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर के मम्मी-पापा का किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
खबरों की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को रणबीर कपूर के मम्‍मी-पापा का रोल देना चाहते थे। क्योंकि अयान अपनी इस मेगा बजट फिल्म के हीरो के लिए एक ऐसा माता-पिता की तलाश में हैं जो काफी यंग हों।



सूत्रों से ये भी पता चला है कि ये फिल्म यानि 'ब्रह्मास्‍त्र' इस तरह से लिखी गई है कि इस फिल्‍म में बहुत से अहम किरदार पहले पार्ट में काफी छोटे होंगे, लेकिन फिल्‍म के दूसरे और तीसरे पार्ट में उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है। ऐसे में फिल्म में लीड एक्टर रणबीर कपूर के माता-पिता के किरदार के लिए अयान को यंग जनरेशन के एक्‍टर्स चाहिए थे, जो इस किरदार को बखूबी निभा सकें।
गौरतलब है कि निर्देशक अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म 'ब्रह्मास्‍त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्‍चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे। साथ ही इस‍ फिल्‍म में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और साउ‍थ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्‍टार नागार्जुन भी दिखाई देने वाले हैं।


यह भी पढ़ेंः


17 साल की छोटी उम्र में Malaika Arora ने शुरू किया था अपना करियर, लेकिन झेलना पड़ा था ये....