बॉलीवुड के शानदार कलाकार ऋषि कपूर के निधन से कपूर परिवार के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ऐसे में  ‘शर्माजी नमकीन’ के निर्माता हनी त्रेहान ने एक्टर ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ पूरानी यादों को शेयर करते हुए बताया है कि कैसे ऋषि कपूर अपनी  बहन ऋतु नंदा के देहांत के अगले ही दिन सेट पर वापस पहुंच गए थे।



हाल ही में हनी त्रेहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ऋषि कपूर अपने काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल रहते थे। दरअसल, दो दिनों के लिए ऋषि कपूर दिल्ली आना था, मगर शूटिंग डेट के ठीक एक दिन पहले ही उनकी बहन ऋतु नंदा का देहांत हो गया था, उस वक्त हमने सोचा कि अब ऋषि तो शूटिंग के लिए आ नहीं पाएंगे तो हम शूटिंग को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे थे, फिर हमने इस बारे में ऋषि से बात की तो   उन्होंने पूछा कि कल शूटिंग का कॉल टाइम क्या है? ये सुनकर मैंने ऋषि से कहा कि आप कुछ दिन के लिए छुट्टी ले लें, इसके जवाब में ऋषि ने  कहा कि बकवास मत करो, जो हुआ वो पर्सनल था, लेकिन काम मेरा प्रोफेशन है, द शो मस्ट गो ऑन।



इसी के साथ आपको बता दें कि ऋतु नंदा भी काफी लम्बे समय तक कैंसर की बीमारी से परेशान थी,  71 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था। ऋतु ने साल 1969 में जानी-मानी सुरक्षा एजेंसी एस्कॉट ग्रुप के मालिक राजन नंदा से शादी की थी। ऋषि कपूर भी दो साल से कैंसर की जंग लड़ रहे थे, आखिरकार उन्होंने 30 अप्रैल 2020 को मुंबई में अपनी अंतिम सांसे ली।