बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं, लेकिन  बतौर निर्देशक ऋषि को इंडस्ट्री में कोई ख़ास सफलता नहीं मिली। आपको बता दें कि उन्होंने अपने लंबे बॉलीवुड करियर में सिर्फ एक ही फिलम को डायरेक्ट किया है और उस फिल्म का नाम है "आ अब लौट चलें"। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और राजेश खन्ना जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी, अब ऋषि कपूर के निधन के बाद अक्षय और ऐश्वर्या ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।





साल 1999 में आयी फिल्म "आ अब लौट चलें" ऋषि कपूर के होम प्रोडक्शन यानि आरके फ़िल्म्स की भी आख़िरी फ़िल्म थी। ये फिल्म ऐश्वर्या राय के करियर की दूसरी हिंदी फ़िल्म थी। फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों को पसंद भी आई, लेकिन इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर ने कभी कोई और फिल्म डायरेक्ट नहीं की।



जब ऋषि कपूर ने ये फिल्म बनाई थी उस वक्त वो अपनी फिल्मी पारी पर विराम लगा रहे थे और फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर नहीं बल्कि सहायक भूमिकाओं को निभा रहे थे। ऋषि ने छोटी सी उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, पिता राजकपूर की फिल्म श्री 420 के सुपरहिट गाने प्यार हुआ इकरार हुआ में ऋषि पहली बड़े पर्दे नज़र आये थे, तब उनकी उम्र सिर्फ 3 साल की थी, इसके बाद वो मेरा नाम जोकर में नजर आए, तब उनकी उम्र 18 साल थी।


ऋषि ने फिल्म बॉबी से बतौर हीरो इंडस्ट्री में कदम रखा, तब उनकी उम्र 21 साल की थी। इस फिल्म के बाद ऋषि लगातार फिल्मों में काम करते रहे और बॉलीवुड के नए चॉकलेटी होरो बनकर उभरे।