आज सुबह ही बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा, जब पता चला कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का देहांत हो गया है. ऋषि कपूर को बीती शाम से सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 68 साल के ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया. इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है.



वैसे तो एक्टिंग ऋषि को विरासत में मिली है, उनका पूरा परिवार बॉलीवुड से जुड़ा रहा है, लेकिन ऋषि ने अपनी अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान कायम की। ऋषि के पिता राज कपूर बॉलीवुड का एक बड़ा नाम रहे, उनके घर में भी अक्सर फिल्मी महौल रहता था जिसके कारण बचपन से ही ऋषि फिल्मों की तरफ आकर्षित होते चले गए, जिसके बाद ऋषि कपूर ने फिल्म “मेरा नाम जोकर” से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की, जिसे उनके पिता राज कपूर ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में दर्शकों को ऋषि का काम बेहद पसंद आया। “मेरा नाम जोकर” फिल्म के 3 साल बाद साल 1973 में राज कपूर के बैनर की एक एक और फिल्म आई जिसका नाम था “बॉबी” जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया, इस फिल्म से ऋषि ने बतौर हीरो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया। ये फिल्म डिंपल कपाड़िया की भी पहली ही फिल्म थी।



जिसके बाद ऋषि कपूर बॉलीवुड के नए चॉकलेटी हीरो बन गए। लोगों को ऋषि का रोमांटिक अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने लगातार 90 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया। फिर साल 1975 में आई फिल्म “खेल खेल में” उनकी कामयाबी को दूसरे लेवल पर ही पहुंचा दिया, कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म में नीतू सिंह ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के साथ-साथ दोनों की जोड़ी भी हिट रही। साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म “कर्ज” ऋषि के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है। डायरेक्टर सुभाष घई की ये फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित थी, फिल्म का गाना “ओम शांति ओम” दर्शकों में काफी पॉपुलर हुआ था। साल 1989 में आई यश राज फिल्म की शानदार फिल्म “चांदनी” ऋषि कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है।