Rishi Kapoor को नहीं पसंद था अपना निक नेम 'चिंटू', नाम रखने वाले माता-पिता के लिए भी कह दी थी ये बात
ये तो हम सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर को चिंटू जी के नाम से भी जाना जाता था, ऋषि को ये निक नाम उनके माता-पिता ने ही दिया था
बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर आज हम सभी को छोड़ कर दुनिया से जा चुके हैं। सांस लेने में पेशानी की वजह से उन्हें कल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज सुबह ही उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। ये लगातार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए दूसरा बड़ा झटका है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर, हमने हिंदी सिनेमा के दो बहुत ही बेहतरीन एक्टर्स को खो दिया। भले ही ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया हों, प ये दुनिया उन्हें अपने दिल से कभी अलविदा नहीं कह सकेगी।
Worked very hard to get Rishi Kapoor back as my name! Parents must never nick name a child. I never did.
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 4, 2019
ये तो हम सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर को चिंटू जी के नाम से भी जाना जाता था, ऋषि को ये निक नेम (Nickname) उनके माता-पिता ने ही दिया था, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग ऋषि को इसी नाम से पुकारने लगे, लेकिन ऋषि को इस नाम से बुलाया जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। ये बात ऋषि ने कई बार साफ की थी कि, उन्हें उनके निक नाम चिंटू से बुलाया जाना पसंद नहीं है।
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 4, 2019
एक बार ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने निक नेम को लेकर अपनी राय बताते हुए लिखा था कि- 'मैंने अपना नाम वापस पाने के लिए खूब मेहनत की, पैरंट्स को अपने बच्चों के निक नेम रखने ही नहीं चाहिए, मैंने भी अपने बच्चों के निक नेम कभी नहीं रखे।' इस पोस्ट के बाद ऋषि ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसपर उनका निक नेम 'चिंटू' अंग्रेजी में लिखा हुआ था।