बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर आज हम सभी को छोड़ कर दुनिया से जा चुके हैं। सांस लेने में पेशानी की वजह से उन्हें कल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज सुबह ही उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। ये लगातार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए दूसरा बड़ा झटका है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर, हमने हिंदी सिनेमा के दो बहुत ही बेहतरीन एक्टर्स को खो दिया। भले ही ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया हों, प ये दुनिया उन्हें अपने दिल से कभी अलविदा नहीं कह सकेगी।
ये तो हम सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर को चिंटू जी के नाम से भी जाना जाता था, ऋषि को ये निक नेम (Nickname) उनके माता-पिता ने ही दिया था, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग ऋषि को इसी नाम से पुकारने लगे, लेकिन ऋषि को इस नाम से बुलाया जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। ये बात ऋषि ने कई बार साफ की थी कि, उन्हें उनके निक नाम चिंटू से बुलाया जाना पसंद नहीं है।
एक बार ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने निक नेम को लेकर अपनी राय बताते हुए लिखा था कि- 'मैंने अपना नाम वापस पाने के लिए खूब मेहनत की, पैरंट्स को अपने बच्चों के निक नेम रखने ही नहीं चाहिए, मैंने भी अपने बच्चों के निक नेम कभी नहीं रखे।' इस पोस्ट के बाद ऋषि ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसपर उनका निक नेम 'चिंटू' अंग्रेजी में लिखा हुआ था।