coronavirus को लेकर इस बॉलीवुड एक्टर ने फैलाई अफवाह, सोसाइटी में मची अफरा-तफरी
इन दिनों हर तरफ केवल कोरोनावायरस की खबरें सुनाई दे रही हैं। पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को लेकर अफवाह उड़ा रहे हैं जिनमे से एक नाम इस बॉलीवुड एक्टर का भी है
![coronavirus को लेकर इस बॉलीवुड एक्टर ने फैलाई अफवाह, सोसाइटी में मची अफरा-तफरी Bollywood Actor Sahil Khan Say Sorry For Spreading Rumour About Coronavirus Patient at his neighbour coronavirus को लेकर इस बॉलीवुड एक्टर ने फैलाई अफवाह, सोसाइटी में मची अफरा-तफरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/21075609/corona2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड की दुनिया पर भी कोरोनावायरस का असर साफ दिखाई दे रहा है। पिछले काफी समय से कोरोनावायरस ने हर किसी के दिल में दहशत फैला दी है। इतना ही नहीं इस महामारी की वजह से पूरे विश्व में लॉकडाउन की स्थिती आ चुकी है। भारत में भी कोविड-19 की वजह से 548 जिलों में पूरी तरह तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। अब तक 10 लोग इस वायरस की वजह से मौत की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैला रहे हैं। इस महामारी को लेकर अफवाह फैला रहे लोगों में एक बॉलीवुड एक्टर भी फंस गए हैं। जिन्होंने अपनी सोसायटी में किसी को कोरानावायरस होने की झूठी खबर फैला दी। इस एक्टर की झूठी खबर की वजह से पूरी सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन बाद में इस पूरे मामले पर उस एक्टर ने माफी भी मांगी।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि सुपरहिट फिल्म स्टाइल के एक्टर हैं जिनका नाम है साहिल खान। स्टाइल के अलावा साहिल खान ने 'एक्सक्यूज मी', 'डबल क्रॉस' जैसी फिल्मों में काम किया है। एक एक्टर के साथ- साथ साहिल को एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर भी जाना-जाता है। अब आपको बताते हैं क्या रहा पूरा मामला, दरअसल एक दिन पहले ही साहिल खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दो पड़ोसियों को कोरोना वायरस (Covid 19) टेस्ट में पॉजिटिव आने की खबर शेयर की थी, उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि गोरे गांव स्थित इंपीरियल हाइट्स के दो लोगों को कोरोनावायरस हो गया है।
View this post on Instagram
साहिल के अलावा इस सोसाइटी में कई और टीवी एक्टर्स का भी घर है। साहिल की इस खबर से सोसाइटी के सभी लोगों में डर का महौल बन गया था। साहिल ने अपनी बिल्डिंग में रहने वाले दो लोगों का वीडियो शेयर करके लिखा था कि- एक करीब 72 साल के हैं तो दूसरे 18 वर्षय लड़के को कोरोना वायरस हो गया है। इस वीडियो को देखते ही सोसायटी के लोगों ने एक तत्काल मीटिंग बुलाई जिसमे साहिल खान को बुलाकर ऐसी अफवाह फैलाने पर को लेकर उन्हें चेताया।इसी वजह से कुछ देर बाद साहिल खान ने वीडियो को डिलीट कर दिया। जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो एक्टर ने तुरंत सोसाइटी वालों से माफी मांग ली। साथ ही आगे से कुछ ऐसा शेयर करने से पहले उसकी पूरी जानकारी कर लेने की बात को भी स्वीकारी।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)