Bollywood में सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वो लोगों को महंगे तोहफे देने के लिए भी कई बार सुर्खियों में आते हैं। सलमान खान की 'दबंग 3' फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। सलमान की फिल्म उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।





सलमान खान ने अपने खलनायक किच्चा सुदीप को एक बेहद ही खास गिफ्ट दिया है और वो ऐसा गिफ्ट था जो सलमान खान के बेहद ही करीब था। इतना खास था कि सलमान खान ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो कभी उससे जुदा होंगे।





सलमान ने सुदीप को गिफ्ट के रूप में एक जैकेट दी है। किच्चा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक शानदार लेदर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इस जैकेट की बैक पर सलमान के डॉग की पेंटिंग बनी नजर आ रही है, जिसे सलमान प्यार से हग करते दिख रहे हैं।





फोटो के साथ सलमान के और अपने इमोशन्स जाहिर करते हुए किच्चा ने लिखा ‘जब सलमान खान ने मुझे ये जैकेट दिया, तो उन्होंने मुझसे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये जैकेट मुझसे अलग होगी।‘सलमान ने जैकेट के पीछे अपने पसंदीदा कुत्ते की तस्वीर पोस्ट की है और मैं समझ सकता हूं कि वो भावना क्या है जब आप किसी से भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं।'





बता दें कि, सलमान के पास दो नियपोलिटन मास्टिफ ब्रीड के डॉग्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। सलमान ने इसे लेकर इमोशनल पोस्ट भी लिखा था।





फिल्म दबंग 3 को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं दबंग सीरीज की पहली दो फिल्मों को भी लोगों का खूब प्यार मिला था। दबंग 3 सिनेमा मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित है और साईं मांजरेकर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है।