बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। एक्टर्स को कड़ी मेहनत के बाद वो शोहरत हासिल होती है जिसकी हर कोई चाहत करता है। वहीं हमारी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे ही एक टैलेंटेड एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जिन्हें आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है। आज उनके पास शोहरत है, बड़ी फिल्में हैं फैन फॉलोइंग है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये बहुमुखी प्रतिभा का धनी एक्टर अपनी एक्टिंग छाड़कर ढाबे पर काम करने लगा था।


 


'गोलमाल' (Golmaal) 'ऑल द बेस्ट' (All The Best) जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी को हंसाने वाले संजय मिश्रा ने एक्टिंग छोड़ ऋषिकेश जाकर एक ढ़ाबे पर काम करना शुरू कर दिया था। ये वो वक्त था जब संजय के पिता का देहांत हुआ था। संजय अपने पिता के बेहद करीब थे, अपने पिता की मृत्यु के बाद संजय खुद को बहुत अकेला महसूस करने लगे, इतना ही नहीं संजय अपने करियर के लिए भी मुंबई वापस नहीं आए। इसी अकेलेपन को भरने के लए संजय मिश्रा ऋषिकेश चले गए। जहां जाकर उन्होंने एक ढाबे पर काम करना शुरू किया। अपने एक इंटरव्यू में संजये इस बात का खुलासा खुद किया था कि वो ऋषिकेश में एक ढाबे पर ऑमलेट और सब्जी बनाने का काम किया करते थे।


यह भी पढ़ेंः


Ranu Mondal ने किया रैंप पर वॉक तो फैंस ने बनाए सोशल मीडिया पर मीम्स, देखें वीडियो और तस्वीरें

संजय को फिल्मों में वापस लाने में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का बहुत बड़ा हाथ है। संजय मिश्रा डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकें थें। इसीलिए जब रोहित अगली फिल्म 'ऑल द बेस्ट' पर काम कर रहे थे तब उन्हें फिल्म के एक किरदार के लिए संजय की याद आई।



हांलाकि संजय मिश्रा फिल्मों में वापसी के लिए कतई तैयार नहीं थे लेकिन आखिरकार रोहित ने उन्हें मना ही लिया, जिसके बाद संजय मिश्रा 'ऑल द बेस्ट' में दिखाई दिए। इस फिल्म के बाद संजय ने कभी पलटकर नहीं देखा।



यह भी पढ़ेंः


फिल्मों में Amitabh Bachchan की गर्लफ्रेंड बनने के बाद हिट हुईं ये हिन्दी और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस

वहीं आज संजय मिश्रा के पास मुंबई में खुद का घर है, फॉर्च्यूनर और बीएमडब्लू जैसी गाड़ियां हैं। खबरों की माने तो आज संजय 20 करोड़ रुपये के मालिक हैं। आज का समय है जब संजय मिश्रा के पास कई फिल्में हैं। संजय मिश्रा 'फंस गए रे ओबामा', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'दम लगाके हायेशा' जैसी कई हिट फिल्में दे चुकें हैं।