21 दिन के लॉकडाउन में क्या करेंगे बॉलीवुड के Kabir Singh, कह दी अपनी हीरोइन Preeti को लेकर ये बात
पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन होने की वजह से हर कोई अपने घर में बंद हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कबीर सिंह यानि शाहिद कपूर आने वाले ३ हफ्ते कैसे गुजारने वाले हैं इस पर शाहिद ने जवाब दिया है
काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पूरे देश में ३ हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। वहीं पूरे देश के साथ-साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया भी इस महामारी की वजह से ठप्प पड़ गई है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी अपना समय बिताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। कोई अपने घर में बर्तन साफ कर रहा है तो कोई खाना बना रहा है।
इन सबके बीच बॉलीवुड के कबीर सिंह (kabir Singh) यानि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने फैंस से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। सवाल-जवाब के इसी सेशन में एक फैन ने उनकी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह को लेकर सवाल किया। फैन ने शाहिद से पूछा कि- 'कबीर सिंह 21 दिन के लॉकडाउन में क्या करेगा? शाहिद कपूर ने बड़े मजाकिया अंदाज में अपने फैन के इस सवाल का जवाब दिया और कहा- 'Hug preeti (the dog) and make do. Rules are rules bro.' अब शाहिद के जवाब को ढेरों लाइक मिल रहे हैं। देखा जाए तो सिर्फ शाहिद ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के तमाम सितारे इस लॉकडाउन को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं।
Be at home. Stay safe. Stay mentally emotionally and physically strong. Spread love. Have faith. Pray often. Speak to all those who matter daily. Meditate. Read. Cook. See the sky turn bluer every day. 21 days. Will pass. Keep it real and make it count you all.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 24, 2020
वहीं बात करे कबीर सिंह की तो ये फिल्म पिछले साल यानि 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। जिसमे शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में शाहिद यानि कबीर सिंह अपने पालतू कुत्ते का नाम भी प्रीति रखा हुआ था। हालांकि फिल्म में कुत्ते के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। लेकिन फिर भी दर्शकों ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बेहद प्यार दिया था।
यह भी पढ़ेंः