आग में कूदकर Sunil Dutt ने जीता था Nargis का दिल, कुछ ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स के नामों में सबसे पहले नरगिस और सुनील दत्त का नाम लिया जाता है। दोनों की लव स्टोरी हमेशा से ही लोगों को लुभाती रही है
जब बात आती है हिंदी सिनेमा की हसीन प्रेम कहानियों की तो सबसे पहले जिनका नाम आता है वो है, सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) का। दोनों को बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों के तौर भी जाना जाता है। साल 1958 में नरगिस और सुनील दत्त ने शादी कर ली थी। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे।
बात उन दिनों की है जब सुनील दत्त सीलोन रेडियो में रेडियो जॉकी का काम किया करते थे। उन्हीं दिनों सुनील की मुलाकात नरगिस से हुई। तब तक नरगिस बॉलीवुड की काफी बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी थी, जब इंटरव्यू स्टार्ट हुआ तब सुनील नरगिस से कुछ पूछ ही नहीं पाए। क्योंकि उस वक्त सुनील को इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा था कि उनके सामने इतनी बड़ी स्टार बेठीं हैं और वो बेहद नर्वस हो रहे थे।
इस मुलाकात के बाद सुनील दत्त ने भी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। फिर दोनों की दूसरी मुलाकात 'दो बीघा जमीन' के सेट पर हुई। इस फिल्म के बाद दोनों ने फिल्म 'मदर इंडिया' में साथ काम किया जिसमे सुनील दत्त ने नरगिस के बेटे का रोल निभाया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी जिसमे नरगिस फस गई थीं, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना सुनील दत्त ने आग में कूदकर नरगिस की जान बचाई थी, उस वक्त नरगिस राज कपूर को प्यार करती थी।दोनों का रिश्ता लगभग 9 सालों तक चला, लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे जिस वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सकते थे। ऐसे में नरगिस ने उनके साथ अपने रिश्ते को खत्म करना ही ठीक समझा।
इसी बीच सुनील दत्त और नरगिस एक-दूसरे के करीब आने लगे, फिर एक दिन सुनील ने नरगिस को शादी के लिए प्रपोज किया जिसे नरगिस ने एक्सेप्ट भी कर लिया। दोनों ने मार्च 1958 में दुनिया वालों से छुपकर शादी कर ली। शादी के 1 साल के बाद यानि 1959 में दोनों ने अपनी शादी का खुलासा सबके सामने किया। नरगिस को कैंसर था जिसकी वजह से 3 मई 1981 को उनकी मौत हो गई। हालांकि डॉक्टर्स ने सुनील दत्त को कहा था कि वो नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दें लेकिन सुनील दत्त ने उनकी ये सलाह नहीं मानी। सुनील आखिरी पल तक नरगिस के साथ रहे। आज भी सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी को याद किया जाता है।