बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली है. एक्टर के सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है. सुशांत ने छोटे पर्दे से अपना करियर शुरू किया और बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई. सुशांत बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने काबिलियत और मेहनत के बल पर सफलता हासिल की. सुशांत को यंग टैलेंट के रूप में देखा जाता था और वो अभिनय के अलावा डांस में भी माहिर थे. सुशांत सिंह का बॉलीवुड तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. आज सुशांत हमारे बीच नहीं रहे. खुदकुशी की खबर से उनके चाहने वाले बेहद निराश और दुखी हैं. आइए, जानते हैं टीवी से शुरुआत करने वाले सुशांत का बॉलिवुड तक का सफर कैसा रहा.


सुशांत सिंह राजपूत का प्रारंभिक जीवन
बॉलिवुड में सुशांत सिंह राजपूत का करियर कई बड़े उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. सुशांत एक ऐसे अभिनेता थे जिनका बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं था. सुशांत सिंह का जन्म बिहार के पटना में 21 जनवरी 1986 को हुआ था. एक वक्त था जब सुशांत क्रिकेटर बनना चाहते थे. सुशांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को सेंट लॉरेंस हाई स्कूल पटना और दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की है. आगे की पढ़ाई को जारी रखते हुए सुशांत ने दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.



पसंद था डांस
सुशांत राजपूत का फिल्मी करियर संघर्ष भरा रहा. सुशांत जब कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे तो उनकी दिलचस्पी डांस में बढ़ी. फिर क्या था सुशांत ने डांस सीखने का फैसला कर लिया. सुशांत के इस फैसले से परिवार के लोग सहमत नहीं थे. लेकिन सुशांत ने हार नहीं माना और डांस क्लास ज्वाइन कर ली. कुछ समय बाद श्यामक सुशांत की मेहनत और डांस के प्रति जुनून को देखकर बहुत प्रभावित हुए. सुशांत ने थिएटर में भी काम किया. अपनी कला को और निखार देने के लिए सुशांत ने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अल्लन अमीन से मार्शल आर्ट की शिक्षा भी ली.



छोटे पर्दे से की शुरुआत
सुशांत सिंह राजपूत के करियर को पहली उड़ान छोटे पर्दे से मिली. एकता कपूर ने 2007 में सुशांत को अपनी एक्टिंग टैलेंट दिखाने का मौका दिया और ऑडिशन में बुलाया. एकता कपूर उस वक्‍त अपने नए धारावाहिक 'किस देश में है मेरा दिल' के लिए ऑडिशन ले रही थीं. सुशांत सिंह राजपूत को नाटक सीरीज के लिए सेलेक्‍ट कर लिया गया और इसका प्रसारण 2008 से 2009 तक किया गया. इसके बाद सुशांत को टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता में मानव के किरदार में देखा गया और इसी धारावाहिक से सुशांत को पहचान मिली. कामयाबी के कदम चढ़ते हुए सुशांत ने डांस रिएलिटी शो जरा नच के दिखा और झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया.



फिल्मी सफर
फिल्मी बैकग्राउंड न होने की वजह से सुशांत को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. काय पो छे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत आमिर खान की सुपर हिट फिल्म पीके में भी काम किया था. 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी बड़ी फिल्म से सुशांत को अपनी पहचान बनाने का मौका मिला. इस फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इनके साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसे कुछ फिल्मों ने सुशांत ने लीड भूमिका निभाई थी. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था. सुशांत सिंह राजपूत को इसके बाद लगातार फिल्में मिलती गई. उनमें से 'सोनचिड़िया', 'छिछोरे' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्में प्रमुख हैं.



सुशांत की एक्स मैनेजर की हुई मौत
इस तरह की खबरे में सामने आ चुकी हैं कि शुरुआत में सुशांत पवित्र रिश्ता की अपनी को स्टार अंकिता लोखांडे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आईं. ऐसा माना गया कि सुशांत के फिल्मी दुनिया में सफल होने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. कुछ दिन पहले ही सुशांत की एक्स मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियन की भी एक इमारत से गिरने से मौत हो गई थी. पहले बताया गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन बाद में खबर मिली की दिशा नशे की हालत में थीं. उस वक्त उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'यह बहुत हताश करने वाली खबर है. दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी तरफ से गहरी संवेदना. मे योर सोल रेस्ट इन पीस.'



बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिह राजपूत ने अपने घर में किया सुसाइड, फिल्म इण्डस्ट्री स्तब्ध