Lockdown के दौरान अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं Tiger Shroff
इन दिनों आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम सितारे भी अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं
![Lockdown के दौरान अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं Tiger Shroff Bollywood Actor Tiger Shroff Share a video playing Football During Coronavirus Lockdown Lockdown के दौरान अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं Tiger Shroff](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/19085625/tiger-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पूरे देश में 3 हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा का 5वां दिन है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं और बॉलीवुड का पूरा कारोबार ठप्प हो चुका है। वहीं कुछ सितारे अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए घर में ही एक्सरसाइज कर रहे हैं जिनकी वीडियो हम आए दिन सोशल मीडिया पर देखते ही रहते हैं। अब लॉकडाउन की इन्हीं बंदिशों के बीच बॉलीवुड के फ्लाइंग जट यानि टाइगर श्रॉफ ने भी अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे वो फुलबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।
कोरोनावायस के लॉकडाउन की वजह से जिन सितारों के घर पर जिम नहीं है तो वो जिम भी नहीं जा पा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं टाइगर श्रॉफ। साथ ही ये तो हम सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ अपने बेहतरीन डांस के साथ-साथ अपनी लाजवाब बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं तो ऐसे में वो अपनी फिटनेस पर लॉकडाउन कैसे लगा सकते हैं।
View this post on InstagramEk tha tiger jo shape me tha ...ok 19 days to go. Lets do this together guys ️
इसीलिए अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए टाइगर घर पर ही कसरत कर रहे हैं और घर पर ही फुटबॉल खेल कर खुद को एक्टिव रख रहे हैं। फुटबॉल खेलते हुए ये वीडियो खुद टाइगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। इस वीडियो में टाइगर अपने ड्रॉइंग रूम में फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही शाम को छत पर कसरत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।शायद इसीलिए टाइगर की फिटनेस पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा है कि- "हम जब बच्चे थे, मां हमें कभी घर में खेलने नहीं देती थीं। लेकिन अब लग रहा है कि उनके पास कोई और ऑप्शन ही नहीं है".
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)