चेहरे से असली खून बह रहा था फिर भी विक्की कौशल ने नहीं रोकी शूटिंग
बॉलीवुड के उभरते कलाकार विक्की कौशल हमेशा ही दर्शकों के लिए कुछ हटकर फिल्में लेकर आते हैं, इसीलिए उन्हें लीक से हटकर फिल्मों के लिए भी जाना-जाता है
बॉलीवुड के उभरते कलाकार विक्की कौशल हमेशा ही दर्शकों के लिए कुछ हटकर फिल्में लेकर आते हैं, इसीलिए उन्हें लीक से हटकर फिल्मों के लिए भी जाना-जाता है, इसीलिए विक्की के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. विक्की अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहते हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग लगी थी लेकिन बावजूद इसके उन्होेंने शूटिंग नहीं रोकी.
I didn't realise it while doing the scene, but glad that @anuragkashyap72 didn't say "cut". :) https://t.co/JRMYBf6gYl
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) June 7, 2020
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक शख्स ने विक्की को टैग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनकी फिल्म 'मनमर्जियां' की हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन ने अहम किरदार निभाया था. वैसे इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि फिल्म के एक सीन में विक्की की झड़प में सॉसपैन उनके गाल पर लग जाता है और उनके चेहरे पर वाकई में चोट लग जाती है, खूब भी बहने लगता है. इस सीन को फिल्म में भी बिना कट किए ही दिखाया गया है.
When nature beckoned, We listened..We switched gears, From fast forward to slow motion.. Now, there is a call again, An excitement, yet a caution And a hunger to reboot, With this feeling We begin, again.. #SardarUdhamSingh Post production set to #BeginAgain,tomorrow –8th June pic.twitter.com/KZpnnndikc
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) June 7, 2020
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स लगातार इनपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने विक्की कौशल से पूछा कि क्या सच में उनका गाल कट गया था तो इसपर विक्की ने जवाब दिया कि- 'मुझे सीन शूट करते हुए इस बात का पता ही नहीं चला, मगर मुझे खुशी है कि, अनुराग कश्यप ने भी शूट कंटीन्यू रखा.' विक्की के इस जवाब के बाद अनुराग कश्यप ने भी बताया कि 'विक्की ने ऐसे ही शूट किया था. उसे वाकई में चोट लगी थी.'
वहीं बात करे विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शूरू हो रहा है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.