उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) जैसी सुपरहिट फिल्म से हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' (Bhoot Part One: The Haunted Ship) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अब फिल्म का प्रमोशन करते-करते विक्की कौशल और फिल्म के डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह दिल्ली के एक भूतिया महल में जा पहुंचे। आपको बता दें कि इस महल का नाम 'भूली भटियारी का महल' है जिसे लोग काफी लंबे समय से हॉन्टेड मानते आएं हैं। दशकों से लोग यहां जाने से डरते हैं लेकिन लोगों को डराने वाली इस जगह को फिल्म 'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' की टीम ने इसके प्रमोशन के लिहाज से एकदम सही जगह बताया। यहां पहुंचकर फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर यानि विक्की कौशल और भानु प्रताप ने कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। आप भी देखें
गौर करने वाली बात ये है कि ये 'भूली भटियारी का महल' तुगलक वंश के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने 14वीं शताब्दी में बनवाया था। यह महल दिल्ली के करोल बाग में स्थित है। लोगों का मानना है कि तुगलक के इस महल में नकारात्मक शक्तियों का बुरा साया है। इतना ही नहीं इस महल के बारे में ये भी कहा जाता है कि इस महल में एक रानी की आत्मा भटकती है जिसकी मृत्यु इसी महल में हुई थी। इसके अलावा लोगों को इस महल से इतना ज्यादा डर लगता है कि रात के समय यहां कोई भी गार्ड रुक नहीं पाता है। यह महल तक जाने का रास्ता भी इतना सुनसान है कि एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस शाम साढ़े पांच बजे तक वहां जाने वाले रास्ते को भी बंद कर देती है। जिससे कोई गलती से भी उस रास्ते पर ना जा सके।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब विक्की से हॉन्टेड फिल्म में काम करने का उनका अनुभव पूछा तो बताया कि ये फिल्म उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही। दरअसल विक्की को बचपन से ही भूतों की कहानियों से डर लगता है। लेकिन एक कलाकार के रूप में उन्होंने इस किरदार को निभाना ठीक समझा। इस फिल्म में काम करने से पहले विक्की को सिर्फ हॉन्टेड जगह से ही नहीं बल्कि गहरे पानी से भी डर लगता था लेकिन इस फिल्म में उन्होंने कुछ सीन पानी की काफी गहराई के अंदर भी शूट किए। इसी के साथ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये हॉन्टेड फिल्म अगले हफ्ते यानि 21 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है।