एक्सप्लोरर
Advertisement
Amitabh Bachchan और Ayushmann Khurrana की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी पर होगी रिलीज
डायरेक्टर शूजित सरकार ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ इस बात की पुष्टि की है कि उनकी आने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' बड़े पर्दे पर पहले रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
बॉलीवुड डायरेक्टर शूजित सरकार ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ इस बात की पुष्टि की है कि उनकी आने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' बड़े पर्दे पर पहले रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जूही चतुवेर्दी द्वारा लिखित इस फिल्म को 12 जून अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा।
इस बारे में फिल्म के मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन ने कहा, "गुलाबो सिताबो' जिंदगी का एक सार है। इस ड्रामा व कॉमेडी फिल्म को घर पर परिवार के साथ देखें।" कोरोनावायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन से पहले इस फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होना तय था।फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने कहा, "भारतीय मनोरंजन के लिए यह एक नए युग की शुरूआत है।"
वह आगे कहते हैं, "मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक हमारी इस फिल्म को देख पाएंगे और फिल्म में उनके लिए मौजूद किस्से का आनंद उठा पाएंगे। 'गुलाबो सिताबो' एक मजेदार, हल्के मिजाज की फिल्म है, जिसका लुफ्त दर्शक अपने परिवार के साथ ले सकेंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।" इस डिजिटल रिलीज के साथ गुलाबो सिताबो 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में दिखाई जाएगी।भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक और कंटेट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, "यह हमारे ग्राहकों के घर तक एक बेहतर सिनेमाई अनुभव पहुंचाने का हमारा पहला प्रयास है।" राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने इसका निर्माण किया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Kabaddi
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion