Ramlila in Ayodhya: दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला (Ramlila) का आयोजन एक बार फिर अयोध्या (Ayodhya) में किया जाएगा. इस भव्य रामलीला में बॉलीवुड (Bollywood) के कई कलाकार रामायण के किरदारों के मंचन करेंगे. आज अयोध्या की भव्य रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों ने नोएडा (Noida) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामलीला के बारे में जानकरी दी. रामलीला में भाग लेने वाले कलाकार नोएडा मीडिया क्लब पहुंचे और  कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद (Raza Murad) और राज भुच्चर भी मौजूद रहे रहे. 


40 करोड़ दर्शक रामलीला का प्रसारण देखेंगे
श्री राम की नगरी अयोध्या में इस बार होने जा रही रामलीला में तमाम बॉलीवुड के कलाकार मंच पर लीला करते हुए नजर आएंगे. पिछली बार अयोध्या में हुई लीला को 16 करोड़ दर्शकों ने दूरदर्शन के माध्यम से देखा था. इस बार रामलीला कमेटी का मानना है कि लगभग 40 करोड़ दर्शक रामलीला का प्रसारण देखेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने-माने बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद भी पहुंचे, उन्होंने बताया कि पिछले साल वो अहिरावण बने थे और इस साल कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे हैं. कुंभकर्ण 6 महीने सोता है और 6 महीने जगता है, ये भूमिका निभाने में बहुत मजा आएगा क्योंकि ये अलग किसम का  किरदार है.


मंच पर गलती की गुंजाइश नहीं
रजा मुराद ने कहा कि रामलीला हर शहर में होती है, लेकिन अयोध्या में रामलीला करने का आनंद ही कुछ और है. ये रामलीला दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला होगी है क्योंकि ये श्री राम की नगरी में हो रही है. हमारे लिए रामलीला में लीला करना भी एक चुनौती है, क्योंकि स्टेज पर आपको शुद्ध हिन्दी बोलनी पड़ती है. फिल्मों में डायलॉग गलत होने पर रीटेक ले सकते हैं लेकिन यहां जो करना होता है एक ही बार मे करना होता है, इसलिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण है. हम इसमें जो बोलते हैं वो हम निजी जीवन में कम इस्तेमाल करते हैं. मंच पर गलती करने की गुंजाइश नहीं है. 


बड़े कलाकारों से सजेगा मंच 
अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे. भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे तो जाने-माने सुपरस्टार विंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे. शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. अभिनेता असरानी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे. रजा मुराद कुंभकर्ण के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे. 


राम के किरदार में नजर आएंगे राहुल भुच्चर
जानी मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी शबरी की भूमिका में नजर आएंगी और थिएटर के अभिनेता राहुल भुच्चर राम का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म में काम किया था. साथ ही स्वीटी गुप्ता अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी. शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी, अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे. राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे, अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.



ये भी पढ़ें:


UP Sugarcane Price: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का एलान, जानें- क्या है नई कीमत


केंद्रीय मंत्री का Akhilesh Yadav पर निशाना, कहा- सपा हमेशा गैरकानूनी काम का समर्थन करती है