Aishwarya Rai-Sunil Shetty की वो फिल्म जो आज तक नहीं हुई रिलीज, 27 साल बाद वीडियो हो रहा है वायरल
ऐश्वर्या राय बच्चन और सुनील शेट्टी की एक फिल्म जिसकी शूटिंग 27 साल पहले हुई थी लेकिन ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राज अपनी सुन्दरता के लिए तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं ही साथ ही वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी-जाती हैं। वहीं इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन की वजह से अपने घर पर समय बिता रहा है और ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपने आपको एंटरटेन कर रहे हैं। अब ऐसे में ऐश्वर्या राय की एक 23 साल पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। ये वीडियो ऐश्वर्या की ये वीडियो उनकी एक फिल्म की है जो आज तक कभी रिलीज ही नहीं हुई।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या का जो वीडियो वायरल हो राह है वो 1997 में शूट की गई फिल्म राधेश्याम सीताराम का है। इस फिल्म में उनके साथ सुलीन शेट्टी लीड रोल में थे। लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। वैसे वीडियो में ट्रडिशनल लुक में ऐश्वर्या हमेशा की ही तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है। इसके अलावा इस फिल्म में परेश रावल भी अहम किरदार में थे। फिल्म की शूटिंग को आधे में ही बंद करना पड़ा। अब इसका क्या कारण रहा इसका पता अभी नहीं चल पाया है।