नांदेड, एबीपी गंगा। अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उर्मिला अब कश्मीर की बहू हैं और उन्हें अपने सास-ससुर की चिंता सता रही है। केंद्र सरकार का घेराव करते हुए गुरुवार को उर्मिला ने कहा कि उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं।


कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली मातोंडकर ने  कहा, ‘सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है। यह अमानवीय तरीके से किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे सास-ससुर वहां रहते हैं। दोनों को मधुमेह है, उच्च रक्त चाप की दिक्कत है। आज (29 अगस्त)  22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं। हमें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या उनके पास घर में दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं।’

गौरतलब है कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण के गृह जनपद नांदेड़ में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उर्मिला मातोंडकर अनुच्छेद 370  का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के हट जाने से कश्मीरियों के जीवन में सुधार होगा, वहां विकास होगा। ये सब अच्छी बात है, लेकिन इसे हटाने का केंद्र सरकार का तरीका ठीक नहीं था।


बता दें कि उर्मिल मातोंडकर ने कश्मीर के रहने वाले मोहसिनअख्तर मीर से शादी की है। वो अब कश्मीरी बहू हैं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस का दामन थामा और ये लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर उत्तर मुंबई से लड़ा, लेकिन जीत न सकीं।


यह भी पढ़ें:


UN में कश्मीर मुद्दा ले जाकर जवाहर लाल नेहरू ने की थी गलती। Rakesh Sinha


अनुच्छेद 370: संजय सिंह का निशाना, बोले- राहुल ने जनभावनाओं को समझे बगैर किया विरोध

कश्मीर की नहीं, PoK की चिंता करे पाक : शाहनवाज हुसैन