Priyanka Chopra और Nick Jonas ने भी किया पीएम राहत कोष में दान
बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी कोरोनावायरस की जंग में पीएम राहत कोष में पैसे दान किए हैं
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही इन दिनों अपने देश में नहीं हैं लेकिन फिर भी उनका दिल हमेशा इंडिया के लिए ही धड़कता है। इसी के साथ इन दिनों कोरोनावायरस ने हर किसी को परेशान किया हुआ है। अब 21 दिन के लॉकडाउन में लोगों के रोजगार ठप्प हो चुके हैं और सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बहुत से फिल्मी सितारे उन लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं। अब इसी लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हो चुका है।
These organizations are doing amazing work by helping those impacted by #Covid19. They are feeding the hungry, supporting doctors and first responders, helping low income and homeless communities, and supporting our colleagues in the entertainment industry. pic.twitter.com/Za12mrjboG
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 31, 2020
जी हां प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जंग में अपना समर्थन देने के चलते कई चैरिटी में अपना पैसे दान किए हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से की है कि वो पीएम-केयर्स फंड, यूनीसेफ, फिडिंग अमेरिका और गूंज सहित और भी कई संस्थाओं में पैसे जमा करा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि-"ये संगठन हैशटैगकोविड19 (Covid-19) से प्रभावित लोगों की मदद करके बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। ये भूखों को खाना खिला रहे हैं, अस्पतालों को अपना समर्थन दे रहे हैं और बेघर और दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं।"प्रियंका ने यहां ये भी लिखा कि- "निक और मैंने यूनीसेफ, फिडिंगअमेरिका, गूंज, डॉक्टरविदआउटबॉडर्स, नोकिडहंगरी, गिवइंडिया और सगफत्रा, आईएएचवी, असीमा और पीएम-केयर्स जैसी संस्थाओं में अपना सहयोग दिया है।"