बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) का तलाक हुए काफी वक्त बीत चुका है। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। वहीं कुछ लोगों को ये जानने की बड़ी इच्छा है कि आखिर ऐसा क्या हो गया था कि दोनों ने अपनी 17 साल की शादी को तोड़ दिया।


 


तलाक के इतने समय तक दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं कहा और ना ही तलाक की असली वजह बताई। लेकिन अब जब दोनों के रास्ते पूरी तरह से अलग हो चुके हैं तो मलाइका ने खुलकर अरबाज के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई बताई, साथ ही साफ किया कि आखिर दोनों का तलाक क्यों हुआ था?  आपको बता दें कि जब मलाइका, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के चैट शो गई तो उन्होंने बताया कि- हम दोनों ही इस शादी से खुश नहीं थे। जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ रहा था। आज के जमाने में भी एक लड़की का तलाक लेना बहुत मुश्किल है, लेकिन इन सबसे ऊपर आपकी खुशी जरूरी होती है। इसी वजह से मेने और अरबाज ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया।



इसके अलावा करीना के शो में मलाइका ने बताया कि उनके बच्चे की कस्टडी उन्हीं के पास है जिस वहज से अरबाज भी मिलने आते रहते हैं। मलाइका ने ये भी कहा कि- बच्चे की वजह से उनका रिश्ता आज भी नॉर्मल है लेकिन इसके अलावा वो एक-दूसरे के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते, दोस्ती का भी नहीं। खैर अब मलाइका और अरबाज की राहें पूरी तरह से जुदा हो चुकी हैं। अब दोनों ही अपनी-अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं और अरबाज भी अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ बुहत खुश हैं।


यह भी पढ़ेंः


Amitabh Bachchan की तस्वीर देख भागीं Rekha कहा- ये डेंजर जोन है- Video हो रही है वायरल, आप भी देखें