Bollywood की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)के फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी है। अब इसका जीता-जाता उदाहरण हम सभी के सामने है। पहले तो दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्मों से हॉलीवुड फिल्मों में पहुंच गईं और अब इंटरनेशनल ब्रांड्स (International Brand) का भी चेहरा बन गई हैं। जी हां दीपिका लग्जरी फैशन ब्रांड लुई विटॉन (LOUIS VUITTON) के ग्लोबल कैम्पेन में शामिल हो चुकी हैं और ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय महिला बन गई हैं। कल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका पादुकोण ने इस बात की अनाउंसमेंट की है।





आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि- "मैं लुई विटॉन परिवार में शामिल होने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड के लिए निकोलस गेशक्वियर के दृष्टिकोण का हिस्सा बनना न केवल रोमांचक है बल्कि यह काफी अभिभूत कर देने वाला भी है।"


दीपिका के इस पोस्ट पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं साथ ही उनके पति एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी पत्नी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- "नेक्सट लेवल!"



खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण ब्रांड के लिए प्री-फॉल 2020 कैम्पेन में एमा रॉबर्ट्स, सोफी टर्नर और क्लो ग्रेस मोरेट्ज जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स के साथ नजर आएंगी। वहीं हर साल इस कैम्पेन का अलग थीम होता है और इस बार इस कैम्पेन का जो थीम है वह पल्प हॉरर ( Pulp Horror) से प्रभावित है जैसा कि किताबों और फिल्मों में दिखाया जाता है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि इस कैम्पेन के लुक बुक को गेशक्वियर ने अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट (Instagram) पर शेयर किया है जिसमें दीपिका को एक चेक ड्रेस के साथ विंटर कोट और बूट पहने देखा जा सकता है।



साथ ही आपको यहां ये भी बता दें कि दीपिका का यह पोस्टर मिशेल गैगनॉन की फिक्शन थ्रिलर 'डोंट टर्न अराउंड' (Dont Turn Around) से प्रभावित है।


यह भी पढ़ेंः


Kiara Advani ने फिल्म 'कबीर सिंह' पर दिया ये बड़ा बयान- मेरी नजर में कबीर हीरो नहीं.....