(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डिटर्जेंट पाउडर बेच कर एक्ट्रेस Deepti Naval हुईं थीं फिल्मों में मशहूर
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल को उनके सीरियस किरदारों के लिए आज भी जाना-जाता है
Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल (Deepti Naval) तो आपको याद ही होंगी। जिनकी सादनी ने 80 के दशक में लाखो दिलों पर राज किया। पंजाब के अमृतसर में जन्म लेने वाली दीप्ति अपने पिता के साथ अमेरिका में रहती थी और वहां कि नागरिक बन गई। दीप्ति को हमेशा से ही फिल्मों में उनके सादगी भरे किरदारों के लिए पहचाना जाता रहा है। उन्हें हमेशा ही ऑर्ट फिल्मों की हीरोइन के रूप में पहचान मिली है।
वहीं फिल्मों में एक्टर फारुख शेख के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। दीप्ति नवल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म जुनून से की थी और उनकी पहली ही फिल्म को उस साल बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिला था। साल 1981 में आई सुपरहिट फिल्म 'चश्मे बद्दूर' ने दीप्ति को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी अदाकारा के रूप में पहचान दिलवाई। इस फिल्म में उनका किरदार एक सेल्स गर्ल का था जो फिल्म में चमको नाम का डिटर्जेंट पाउडर बेचा करती हैं।
अपने अब तक के फिल्मी करियर में दीप्ति ने लगभग 70 फिल्मों में काम किया। वहीं बात करें दीप्ति नवल की पर्सनल लाइफ के बारे में तो उन्होंने साल 1985 में मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की लेकिन दोनों की शादी ने 17 साल के लंबे वक्त के बाद दम तोड़ दिया। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने एक बेटी को गोद लिया हुआ हो जिसका नाम दिशा है और वो गायिकी में अपनी करियर बना रही हैं।
यह भी पढ़ेंः
किताबें बेचकर मुंबई आया, फिर बना गुंडा और एक दिन बन गया बॉलीवुड का लॉयन