हाल ही में जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और रैपर बादशाह (Badshah) का गाना 'गेंदा फूल' (Genda Phool) रिलीज हुआ है। जो रिलीज होते ही टॉप 10 गानों में शामिल हो चुका है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस गाने ने धूम मचा रखी है। यूट्यूब (Youtube) पर अब तक इस नए गाने को 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जिसका पूरा श्रेय बादशाह को दिया जा रहा है। लेकिन अब इसी के साथ असली गाने और उसके असली राइटर को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ चुकी है।





खबरों की माने तो इस गाने को लिखने वाले असली राइटर है पश्चिम बंगाल के लोग गीतकार जिनका नाम है रतन कहार (Ratan Kahar).जिन्होंने ये गाना 1972 में लिखा था। जिनके उनके पास अपना जीवन व्यतीत करने के लिए पैसे नहीं हैं। इतना ही नहीं कुछ समय पहले सरकार के आदेश की वजह से उनका घर भी गिरा दिया गया था। उनकी हालत इतनी खराब है कि वो अपने टूटे घर की मरम्मत तक नहीं करवा सकते। इसके अलावा रतन कहार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वो अपनी बेटी को एक हारमोनियम भी खरीद कर नहीं दे सके। जिसकी वजह से उनकी बेटी का संगीत सीखने का सपना भी अधूरा रह गया।





आपको बता दें कि गेंदा फूल गाने को सोनी म्यूजिक ने लॉन्च किया है। इस गाने को बादशाह ने अपनी आवाज दी है। गाने में बंगला लाइन को सिंगर पायल देव ने गाया है। हालांकि इस गाने में बादशाह ने भी अपनी लाइने जोड़ी हैं लेकिन असली गीतकार यानि रतन कहार को कहीं भी इसके लिए क्रेडिट नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं बंगाल के इस लोक गीत को जिस तरह फिल्माया गया है इसपर भी काफी विवाद हो रहा है।



इसी के साथ आपको यहां ये भी बता दें कि बादशाह ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई पेश की है और कहा है कि- मैं उनकी मदद करुंगा। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मुझे इस बात का देरी से पता चला कि गाने की बांगला लाइन रतन कहार ने लिखी हैं। क्योंकि इस गाने के ऑरिजिनल वर्जन में उनका नाम कहीं नहीं था। पता करने पर इसे बंगाल का लोक गीत ही बताया गया था। फिर भी मैं अपनी तरफ से रतन कहार तक पहुंचने की कोशिश में लगा हूं। फिल्हाल लॉकडाउन के चलते उनके गांव तक नहीं पहुंचा जा सकता। लेकिन मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करुंगा।