बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लोगों के लिए एक आइडल कपल की तरह हैं। ऐश्वर्या राय पिछले 13 सालों बच्चन परिवार का हिस्सा हैं। वहीं दूसरी तरह बॉलीवुड में बच्चपन परिवार का खूब नाम है, एक तरह से कहा जा सकता है कि बच्चन परिवार इंडस्ट्री के सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन पिछले कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं तो वहीं उनके बेटे और बहू यानि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी काफी समय से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। अभिषेक, ऐश्वर्या की शादी को 13 साल पूरे हो चुके हैं, इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं कि कैसे बहू ऐश्वर्या का स्वागत किया गया बच्चन परिवार में।



ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई। शादी के बाद जया बच्चन ने ऐश्वर्या का परिवार में का स्वागत किया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पिछले साल ही ऐश्वर्या राय के फैनपेज पर शेयर किया गया है।जिसे ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन की मां जया कह रही हैं कि- ''आज मैं एक खूबसूरत लड़की की सास बनी हूं। जिसकी मुस्कान बेहद प्यारी है। मैं अपने परिवार में उसका स्वागत करती हूं।''आप भी देखें ये वीडियो..





वैसे शादी के बाद कई जगहों पर जया बच्चन को ऐश्वर्या की तारीफ करते देखा गया है। इसी से पता चलता है कि ऐश्वर्या के साथ उनकी बॉन्डिंग कितनी मजबूत है। एक बार जया, करण जौहर के चैट शो में पहुंची थी जहां उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में कहा था कि- ऐश्वर्या बहुत प्यारी लड़की है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं, भले ही ऐश्वर्या खुद इतनी बड़ी स्टार है पर वो हमारे परिवार में बिल्कुल फिट होती हैं।