बॉलीवुड (Bollywood) के हर दौर में किसी ना किसी एक्टर एक्ट्रेस का सिक्का चलता है। ऐसा ही एक वक्त था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर जूही चावला (Juhi Chawla), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) जैसी हसीनाएं राज किया करती थी। 90 के दशक में इन तीनों एक्ट्रेस के बीच जमकर कम्पटीशन हुआ करता था। वहीं देखा जाए तो करिश्मा कपूर को स्टार बनाने के पीछे आमिर खान के साथ आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'राजा हिन्दुसानी' (Raja Hindustani) रही। इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही करिश्मा का करियर ऊंचाइयों को छूने लगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म करिश्मा से पहले जूही चावला को ऑफर हुई थी। जी हां इस फिल्म के मेकर्स आमिर खान (Aamir Khan) के साथ जूही चावला को कास्ट करना चाहते थे लेकिन जूही ने इस फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया।
अब जूही चावला ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि 'राजा हिन्दुस्तानी' करिश्मा से पहले उन्हें ऑफर हुई थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'दिल तो पागल है' (Dil to Pagal Hai) में भी करिश्मा का रोल पहले उन्हें ऑफर किया गया था।
जूही चावला ने इस इंटरव्यू में कहा कि- उस वक्त मुझे लगने लगा था कि मेरे बिना ये फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं होगा। मुझे बहुत सी बेहतरीन फिल्मों के ऑफर आए लेकिन मेरी ईगो मेरे आड़े आ गया। मैंने आसान फिल्मों को चुना ना कि जिन फिल्मों में मुझे काम करना चाहिए था। मैं अपनी बंदिशों में ही रह गई। जूही चावला के इसी रवैये के चलते उन्हें कई बेहतरीन फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। खैर वो कहते हैं ना कि समय किसी के लिए नहीं रुकता। जूही की रिजेक्ट की गई फिल्में किसी और के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो गई। जूही का कहना है कि उनकी वजह से कई और एक्ट्रेस का करियर बन गया। जूही को लगता है कि करिश्मा कपूर को अपने करियर में जो सफलता मिली है, उसकी सबसे बड़ी वजह जूही ही हैं।
यह भी पढ़ेंः
क्यों 23 हिट फिल्मों के बाद टूट गई Salim Khan और Javed Akhtar की जोड़ी- सलीम खान ने बताई सच्चाई