नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बॉलीवुड के नवाब साहब सैफ अली खान के एक बयान ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है। कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया को लेकर सैफ के दिए बयान पर अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने सैफ की आलोचना करते हुए उनके बयान को गलत करार दिया और कहा कि अगर भारतवर्ष था ही नहीं, तो फिर महाभारत क्या था?


कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया पर सैफ ने क्या कहा था?


दरअसल, सैफ ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अखंड भारत के बारे में पढ़ने का सुझाव दे रहे हैं।


कंगना का सैफ को करारा जवाब


इसी को लेकर जब फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान कंगना से ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'अगर सैफ के मुताबिक अंग्रेजों से पहले भारत था ही नहीं, तो फिर महाभारत क्या था? वेद व्यास ने क्या लिखा था?' इतना ही नहीं, कंगना ने आगे कहा, 'कुछ लोग अपने वहीं विचार रखते हैं, तो उनको सही लगते हैं। लेकिन महाभारत में श्रीकृष्ण ने साफ तौर पर जिक्र किया है कि भारत उस वक्त भी मौजूद था।' कंगना ने कहा कि पुराने समय में भी अलग-अलग राजा एक समान पहचान के लिए लड़े हैं, जिसे भारत कहा जाता था।


देश के बंटवारे में क्या बोलीं कंगना


कंगना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग अब भी अलगाव की बात करते हैं, जो कि गलत है। भारत के बंटवारे का जिक्र करते हुए वो बोलती हैं कि देश का विभाजन एक ऐसी घटना थी, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं।


24 जनवरी को रिलीज होगी पंगा


गौरतलब है कि कंगना रनौत ने ये बात अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान कही है। इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जो 24 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के कंगना के अलावा रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


यह भी पढ़ें:


Neena Gupta ने किया खुलासा- बॉयफ्रेंड को मुझसे पैसे मांगने में शर्म नहीं आती थी लेकिन मेरे काम पर आती थी

Namrata Shirodkar ने अपने बने बनाए करियर को छोड़ कर साउथ के इस सुपरस्टार से कर ली थी शादी- आज दिखती हैं कुछ ऐसी