बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने आज यानि गुरुवार को एक बेहद ही पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके दिवंगत चाचा और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर, करीना के माता-पिता रणधीर और बबीता कपूर और हिंदी सनेमा के दिग्गज संगीतकार आरडी बर्मन एक ही फ्रेम में एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "अपूरणीय।"


ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने इस पर एक रेड हॉर्ट ईमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में करीना ने 30 अप्रैल को अपने चाचा के निधन के बाद से उनकी कई पुरानी तस्वीरों को अपने प्रशंसकों संग साझा किया है।


पिछले हफ्ते उन्होंने अपने चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) के बचपन की एक तस्वीर को शेयर करने के साथ अपने पति सैफ अली खान की फिल्म 'हम तुम' से ऋषि कपूर के साथ उनके एक वीडियो को भी पोस्ट किया था।