Madhuri Dixit के इस सुपरहिट गाने की शूटिंग हुई थी इतने सारे लोगों के सामन, एक्ट्रेस ने ऐसे किया पुरानी यादों को ताजा
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित को हर कोई उनके डांस के लिए जानता है। वो जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी ही कमाल की डांसर भी हैं
![Madhuri Dixit के इस सुपरहिट गाने की शूटिंग हुई थी इतने सारे लोगों के सामन, एक्ट्रेस ने ऐसे किया पुरानी यादों को ताजा Bollywood actress Madhuri dixit Super Hit Song Ek Do Teen Shot In Front Of Thousand People Madhuri Dixit के इस सुपरहिट गाने की शूटिंग हुई थी इतने सारे लोगों के सामन, एक्ट्रेस ने ऐसे किया पुरानी यादों को ताजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/13102735/madhuri-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना जिसने अपने हुस्न, अपनी मुस्कान और लाजवाब डांसिंग से करोड़ो दिलों पर राज किया और बन गई फिल्म इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल। हम यहां बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित की। 90 के दशक में माधुरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल थी। उस वक्त हर बड़ा निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। इतना ही नहीं माधुरी ऐसी एक्ट्रेस थी जिनके डांस नंबर सबसे ज्यादा पॉपुलर होते थे। हर फिल्म में उनका एक डांस नंबर जरूर होता था। उस वक्त माधुरी जब भी बड़ी स्क्रीन पर ठुमके लगाती थी तो लोगों उन्हें स्क्रीन पर देखकर नोटों की बारिश करते थे।
वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों बॉलीवुड सितारे फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं। ऐसे में हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर फैंस के साथ एक खेल खेला। जहां माधुरी ने ट्विटर पर अपने फैंस से उनके फेवरेट माधुरी सॉन्ग का नाम पूछा और जिसके बाद माधुरी ने उस गाने से जुड़ी कुछ यादें शेयर की।
I wouldn't say nervous. But it was surely a great experience for me https://t.co/7D7LE6lxyl
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 10, 2020
इस गेम में माधुरी ने अपनी सुपरहिट फिल्म तेजाब के सुपरहिट गाने 'एक दो तीन' गाने से जुड़ी मजेदार यादें शेयर की. इस गाने के यादें शेयर करते हुए माधुरी ने बताया कि- इस गाने के लिए उन्होंने लगभग 10-15 दिन पहले ही रिहर्सल करनी शुरू कर दी थी और इस गाने की शूटिंग एक हजार लोगों की असली भीड़ के सामन हुई थी। लेकिन इतने लोगों की भीड़ के बाद भी मैं नर्वस नहीं हुई थी। माधुरी ने इस गाने की पॉपुलैरिटी के बारे में बताया कि कैसे लोग इस गाने को देखने के लिए पागल जो जाते थे। ये गाना उस वक्त इतना पॉपुलर हुआ था. मैं सुनकर हैरान रह गई थी जब मुझे पता चला था कि थिएटर्स में लोग इस गाने को दोबारा प्ले करने की डिमांड कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग थिएटर्स की स्क्रीन के सामने पैसे उड़ा रहे थे। लोग मुझे मोहिनी कहकर बुलाना शुरू कर दिया था। वो भी क्या खूबसूरत यादें थी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)