बॉलीवुड (Bollywood) की हसीन अदाकारा और मॉडल मलाइका (Malaika Arora) अरोड़ा भले ही किसी फिल्म का हिस्सा बने या ना बने लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। साथ ही मलाइका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फिटनेट टिप्स शेयर करती रहती हैं। मलाइका को इस इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं। उन्होंने अब तक जो भी नाम और शोहरत कमाई है उसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। क्योंकि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उनका सफर काफी मुश्किलों से भरा था।



हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनके लिए भी ये सफर आसान नहीं था। लाइका ने पहले भी अपने करियर को लेकर कई बार बात की है। उन्होंने बताया था कि- 'करियर के शुरुआती दौर में उन्हें डार्क स्किन कैटेगरी में रखा जाता था और उस वक्त डार्क स्किन को लेकर पक्षपाती रवैया देखा जाता था। लोग डार्क स्किन और फेयर स्किन के बीच काफी भेदभाव करते थे।' काम पाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। ऑडिशन में उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया। मलाइका ने इंटरव्यू में कहा कि- 'मैं अपनी मां के साथ
ऑडिशन देने जाती थी । मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया लेकिन मैंने कभी भी हार नहीं मानी और मैं लगातार कोशिश करती रही। साथ ही मलाइका ने बताया कि- जब मैंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी उस वक्त मैं सिर्फ 17 साल की थी। तभी से चीजें शुरू हुईं और और मैं आज इस मुकाम पर हूं कि एक शो जज कर रही हूं। लेकिन ये सब बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। क्योंकि जब मैं 15-16 साल की थी तब तक तो मुझे पता ही नहीं था कि मुझे करियर में क्या चाहिए, लेकिन आज-कल के बच्चे बहुत क्लियर होते हैं, वो जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए।'



इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस के बारे में बताते हुए कहा कि 'आज से 20 साल पहले मैं टैरेंस लुईस से मिली और मैंने उनकी डांस एकेडमी में डांस सीखा और आज मैं उनके साथ डांस शो जज कर रही हूं ।' आपको बता दें कि बहुत जल्द मलाइका अरोड़ा मशहूर कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ मिलकर एक डांस रिएलिटी शो जज करने वाली हैं।
जिसका नाम है इंडियाज बेस्ट डांसर्स है। ये शो इसी महीने यानि 29 फरवरी से टीवी पर दिखाया जाएगा।


यह भी पढ़ेंः


कभी इस एक्टर की पहली फिल्म देखकर इनकी दीवानी हो गई थीं लड़किया, फिर भी आज नहीं मिल रहा है बॉलीवुड में काम