पहले शादी की और फिर फिल्मों में करियर बनाया इस एक्ट्रेस ने, इस छोटी सी उम्र में बन चुकी थीं बेटी की मां
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने हमेशा ही अपनी खूबसूरती और मासूमियत से दर्शकों का दिल लूटा। उन्होंने 70 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने हमेशा ही अपनी खूबसूरती और मासूमियत से दर्शकों का दिल लूटा। उन्होंने 70 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई। ये वो दौर था जब फिल्मों में एक्टर का रोल सिर्फ नाम के लिए होता था। आज फिल्मों में हीरोइन किसी हीरो की तरह ही अहम होती है लेकिन तब ऐसा नहीं होता था, तब तो यही धारणा थी कि हीरोइन की शादी हुआ नहीं कि उसका करियर खत्म, लेकिन मौसमी चटर्जी की बात कुछ अलग थी उन्होंने कम उम्र में शादी की और उसके बाद करियर बनाया।
कोलकाता की मौसमी चटर्जी के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे और उनके दादा जज थे। फिल्मों में काम करना मौसमी ने स्कूल के दिनों में ही शुरू कर दिया था। मौसमी की शादी बहुत ही कम उम्र में मशहूर गायक हेमंत कुमार के बेटे जयंत कुमार से हो गई थी। इसके बारे में मौसमी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि- ' जब मैं 18 साल की थी तब मैं एक बेटी की मां बन गई थी।' उन्होंने बताया कि उस वक्त लोगों को लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है, क्योंकि उस जमाने में जब कोई एक्ट्रेस शादी कर लेती थी उसका करियर खत्म ही समझा जाता था और मेरी तो एक बेटी भी थी, लेकिन मैंने फिल्मों में वापसी की और लीड रोल निभाए।
आपको बता दें कि मौसमी ने बंगाली फिल्म 'बालिका वधु' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। शादी और बेटी के बाद मौसमी ने अपने करियर में बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया जिनमें अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जितेंद्र, संजीव कुमार और विनोद महेरा जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।
अपने फिल्मी करियर के अलावा मौसमी चटर्जी पिछले साल एक बार फिर चर्चा में आई, जब 2019 में उनकी बेटी पायल डिकी सिन्हा की मौत हो गई थी पायल साल 2018 से अपनी तबियत के चलते कोमा में थीं। मौसमी ने उनके पति जयंत मुखर्जी ने पायल के पति पर उनकी बेटी की ठीक तरह से देखभाल ना करने का आरोप लगाया था। मौसमी का कहना था कि डिकी ने पायल की फिजियोथेरेपी भी बंद करवा दी थी, मौसमी के इस बयान के बाद पायल के पति ने उलटा मौसमी पर ही मानहानि का केस दर्ज करवा दिया था।