Bollywood में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जिनकी मुस्कान के लाखों दीवाने हुआ करते थे। उनका नाम है नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) नम्रता ने उस दौर में सलमान खान (Salman Khan)  से लेकर अनिल कपूर (Anil Kapoor)  तक, हर बड़े स्टार के साथ काम किया। लेकिन अपने सुपरहिट करियर को छोड़कर उन्होंने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से शादी करके अपना घर बसा लिया था। एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर साल 1993 में ने 'फेमिना मिस इंडिया' (Femina Miss India) बनी थीं। जिसके बाद उन्होंने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' (Jab Pyaar Kisise Hota Hai) अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिल गई। कभी अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाने वाली नम्रता आज काफी बदल चुकीं हैं। आज वो 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं। आप भी देखें नम्रता का बदला हुआ लुक।



महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की प्रेम कहानी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। दरअसल बॉलीवुड में हिट होने के बाद नम्रता को साउथ फिल्मों के भी ऑफर्स आने लगे थे। इसी दौरान उन्होंने तेलुगु फिल्म 'वामसी' (Vamsi)  साइन की जिसमें उनके साथ महेश बाबू लीड रोल में थे। आपको ये भी बता दें कि ये फिल्म महेश बाबू की पहली फिल्म थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश बाबू और नम्रता के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। फिर क्या था दोनों ने एक साथ जिन्दगी गुजारने का फैसला कर लिया। महेश बाबू ने सबसे पहले अपनी बहन को अपने और नम्रता के रिश्ते के बारे में बताया। फिर करीब 4 साल तक नम्रता और महेश बाबू का अफेयर चला। जिसके बाद 10 फरवरी 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।


शादी से पहले नम्रता शिरोडकर ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषा की फिल्मों में भी काम किया और खूब नाम कमाया। उन्हें पुकार(Pukar) , वास्तव (Vastav) , 'कच्चे धागे' (Kachche Dhaage) और 'एलओसी करगिल' (LOC kargil)  जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना-जाता है। शादी के बाद साल 2006 में नम्रता ने पहले बेटे को जन्म दिया और फिर साल 2012 में नम्रता ने बेटी को जन्म दिया। आज वो फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं। हां कभी-कभी पति महेश बाबू के साथ किसी फिल्मी पार्टी या अवार्ड फंक्शन्स में जरूर वो दिखाई दे जाती हैं।


यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 13: इस वजह से अब 2 हफ्ते पहले ही खत्म हो जाएगा Salman Khan का शो