बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा ने यश राज फिल्म के साथ साल 2011 में "लेडीज वर्सेज रिकी बहल' (Ladies vs Ricky Bahl) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में थे। आज भले ही परी के पास बड़ी-बड़ी फिल्में हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब परिणीति के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे।



आपको बता दे कि, परिणीति ने एक टॉक शो में इस बात का खुलासा किया था कि, 'साल 2014 और 2015 मेरी जिंदगी का सबसे बुरा टाइम था। डेढ़ साल तक मेरी जिन्दगी का ये बुरा टाइम रहा। उस वक्त मेरी दो फिल्में 'दावत-ए-इश्क' और 'किल दिल' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं थीं। उस समय मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे।



यह भी पढ़ेंः


सिंगर Neha Kakkar बॉलीवुड से पहले जगरातों में गाया करती थीं, इन पुरानी तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल है उन्हें

इसी टॉक शो में परिणीति ने ये भी बताया कि उस वक्त मैंने अपने लिए नया घर खरीदा था जिसकी EMI के लिए भी पैसे नहीं हो पा रहे थे। घर खरीदने के बाद से मेरी लाइफ और बुरे दौर से गुजरने लगी। उस वक्त मुझे लग रहा था कि जैसे सभी रास्ते बंद हो गए हैं। मैं खाना नहीं खाती थी, मुझे नींद नहीं आती थी। मैने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया था। इतना ही नहीं परिवार के लोगों से भी मैं बात नहीं करती थी। मैं बस अपने रूम में बैठी रहती औऱ टीवी देखती रहती थी। मैं बिल्कुल एक जोंबी की तरह बन गई थी।'


 


इस वजह से 'मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मैं खुद को बीमार फील करने लगी थी, जिसकी वजह से लगभग 6 महीने तक मैंने मीडिया से भी इंटरेक्शन नहीं किया था।' मेरे इस बुरे वक्त से निकलने में मेरे भाई सहज चोपड़ा और बेस्ट फ्रेंड संजना ने मुझे बहुत स्पोर्ट किया।


यह भी पढ़ेंः


अपनी इस बुरी आदत के लिए मशहूर Govinda जब पहनकर आए '40 लाख' की घड़ी तो Kadar Khan ने लगाई जमकर क्लास

बात करे परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो परिणीति इन दिनों साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की बायोपिक के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। इसके अलावा वो 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on The Train)' में भी जल्द ही दिखाई देने वाली हैं।