Bollywood में जैसे-जैसे कामयाबी मिलती है फैंस की तादात भी बढ़ती जाती है। यूं तो फिल्मी सितारों के बहुत से फैन होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने  पसंदीदा स्टार से मिलने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं। अब ऐसा ही कुछ फिल्म एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ भी हुआ। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ साल 2016 में फिल्म मोहेंजो दारो (Mohenjo Daro) से अपना बॉलीवुड शुरू करने वाली खूबसूरत हसीना पूजा हेगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वो अपने एक फैन के साथ नजर आ रही हैं।





हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली पूजा हेगड़े अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इस फैन के बारे में बड़ी ही दिलचस्प कहानी बताई है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि-' इतना लंबा सफर तय करने के बाद मुंबई आकर यहां पांच दिन तक मेरा इंतजार करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया भास्कर राव। आपकी इस बात ने मेरे दिल को छू लिया। इसी के साथ मुझे इस बात का दुख भी है कि मेरे फैंस को कितनी परेशानी से गुजरना पड़ा। क्योंकि मैं आपको सड़क पर सोते नहीं देखना चाहती। इतना ही नहीं पूजा ने आगे ये भी लिखा की- मैं अपने सभी फैंस को ये यकीन दिलाती हूं किआप जहां पर भी हैं, वहीं से मैं आपके प्यार को दिल से महसूस करती हूं और आपका यही प्यार मुझे ताकत देता है। आप सभी को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।'



आपको बता दें कि पूजा हेगड़े ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं बल्कि उन्होंने साउथ सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 2012 में तमिल फिल्म 'मुगामूडी से शुरू किया था। जिसके बाद वो 'ओका लैला कोसम' और 'मुकंदु' जैसी तेलगु फिल्मों में भी नजर आईं।


यह भी पढ़ेंः


बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद Shashi Kapoor के बेटे ने खुद बनाई अपनी किस्मत, आज पूरी दुनिया में हैं इनके चर्चे