'Dabangg 3' में Salman Khan के साथ इस रोल में दिखाई देंगी Preity Zinta
सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही है कि, इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की एंट्री हो चुकी है और वो फिल्म में सलमान के साथ एक बेहद अमह भूमिका में नजर आएंगी।
!['Dabangg 3' में Salman Khan के साथ इस रोल में दिखाई देंगी Preity Zinta Bollywood Actress Preity Zinta joins Salman Khan Upcoming Film Dabangg 3 See her look from the movie 'Dabangg 3' में Salman Khan के साथ इस रोल में दिखाई देंगी Preity Zinta](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/31144607/salman-khan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दंबग 3' (Dabangg 3 )को लेकर चर्चा में हैं। वहीं फैंस भी सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। साथ ही पूरी टीम फिल्म का पूरे जोर-शोर के साथ प्रमोशन भी कर रही हैं। वहीं अब सलमान के फैंस के लिए 'दबंग 3' को लेकर एक और खबर आ रही है। सलमान की फिल्म में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) एक अहम किरदार में दिखाई देंगी।
कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब इस फिल्म में प्रीति जिंटा के भी एंट्री हो चुकी है। आपको बता दे कि इस बात की जानकारी खुद प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके दी है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रीति ने एक के बाद एक 3 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सलमान खान के साथ पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रही हैं। लेकिन इंडियन पुलिस नहीं बल्कि वो किसी औऱ देश की पुलिस ऑफिसर की वर्दी में दिखाई दे रही हैं। खबरों की माने तो इस फिल्म में सलमान खान और प्रीति जिंटा का लव इंटरेस्ट दिखाया जाएगा।
View this post on InstagramHappy Halloween everyone @beingsalmankhan #chulbulpandey #halloween #fun #madness #ting
बता दे कि 'दंबग 3', 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। एक बार फिर फिल्म में सलमान दबंग पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देंगे और सोनाक्क्षी सिन्हा, रज्जो बनकर सबका दिल जीतेंगी। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। 'दंबग 3' को प्रभू देवा ने डायरेक्ट किया है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)