Lucknow News: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल, लखनऊ के लोगों को बताया शूटिंग फ्रेंडली
Actress Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने कहा कि नवाबों की नगरी के लोग नवाबी स्टाइल में स्वागत करते हैं तो बहुत मजा आता है. लखनऊ वन ऑफ द मोस्ट फ्रेंडली फ़िल्म शूटिंग शहर है.
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) पहुंची अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने सीएम योगी की फ़िल्म नीति और उनके काम को जमकर सराहा. इस दौरान रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि यूपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम यूपी सरकार के आभारी है जो फिल्म इंडस्ट्री को इतना सहयोग दे रहे हैं. इस मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि यहां पर फिल्में शूट करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है, जितना इंफ्रास्ट्रक्चर होगा उतना डायरेक्टर, प्रोड्यूसर टीम को शूटिंग में आसानी होगी.
रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि बहुत ही अच्छी और क्रेडिबल बात है कि यहां यूपी में फिल्मसिटी आ रही है. अगर सरकार सहयोग, इंफ्रास्ट्रक्चर देती है तो सभी फिल्म वाले यहां आएंगे, फिल्में बनाएंगे. यह रिवेन्यू जेनरेशन के लिए बहुत अच्छा है, पर्यटन के लिए बहुत अच्छा है, फिल्मों के लिए बहुत अच्छा है.
रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि नवाबों की नगरी के लोग नवाबी स्टाइल में स्वागत करते हैं तो बहुत मजा आता है. लखनऊ वन ऑफ द मोस्ट फ्रेंडली फ़िल्म शूटिंग शहर है. हम छतरीवाली फ़िल्म की शूटिंग के लिए एक महीना यहां रहे, बहुत अच्छा अनुभव रहा है. जिस तरह से लोगों का सहयोग मिला, लखनऊ का खाना, यहां की चिकनकारी बहुत पसंद है. लखनऊ बल्कि उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छे शूटिंग के लोकेशन है. लखनऊ की गलियों से लेकर धार्मिक और स्पिरिचुअल जगहों तक बहुत लोकेशन्स हैं. इससे पहले प्रयागराज में भी हमने शूटिंग की "डॉक्टर जी" फिल्म के लिए, बहुत मजा आया.
'यहां लोग बहुत शूटिंग फ्रेंडली'
रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि एक के बाद एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म पहले "डॉक्टर जी" और फिर "छतरीवाली" के चयन पर रकुलप्रीत ने कहा कि ऐसा कोई कॉन्शियस निर्णय नहीं था, अच्छी स्क्रिप्ट आ गई तो दोनों फिल्में कर ली. पिछले 1 साल में 6 फिल्में आयी हैं जिसमें दो इस कांसेप्ट पर है. हम इस तरह की फिल्में इसलिए बना रहे क्योंकि दर्शक पसंद करते हैं. आयुष्मान खुराना की पहले भी कई फिल्में इस तरह के टॉपिक पर रही हैं और लोगों ने पसंद की है. अगर मनोरंजन के द्वारा लोगों को एक संदेश दे सकते जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए तो उसे बेहतर क्या हो सकता. अच्छी स्क्रिप्ट सबसे बड़ी प्राथमिकता है जैसे ही आती है फट से हां कह देते हैं, चाहे फिर बॉलीवुड का नाच गाना हो या सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म.
रकुल प्रीत सिंह ने आगे कहा कि लखनऊ में सबसे अच्छी बात यह है कि लोग बहुत शूटिंग फ्रेंडली हैं. जब हम बाजारों में, गलियों में शूटिंग करते हैं तो लोग दूर से खड़े होकर देखते हैं लेकिन परेशान नहीं करते. यह हमारे लिए सबसे बड़ा एडवांटेज होता है, लोग एंजॉय करते हैं लेकिन काम प्रभावित नहीं करते. छतरीवाली फिल्म के लिए बहुत सकारात्मक रिस्पांस मिला है, लोगों को इसके लिए धन्यवाद. लोगों का संदेश आ रहा है कि बहुत जरूरी फिल्म है महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जिसके लिए हम बहुत खुश हैं. जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है वह जल्द से जल्द इस फिल्म को देखें. रकुलप्रीत सिंह नेशनल पीजी कॉलेज में स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच भी पहुंची. मंच पर रकुल प्रीत ने स्टूडेंट्स साथ डांस भी किया. रकुलप्रीत साथ सेल्फी लेने और उनकी एक झलक पाने को स्टूडेंट्स में गजब का क्रेज दिखा.
यह भी पढ़ें:-