22 साल पहले ऐसा क्या हुआ था जो Aamir Khan को फोन करके मांगनी पड़ी थी Rani Mukerji से माफी
रानी मुखर्जी ने 16 साल की छोटी सी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। लगभग 23 साल के लंबे करियर में उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमे से ज्यादातर सफल रही
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्र्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) पिछले दो दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रही हैं। आज वो एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां पहुंचना हर एक्ट्रेस का सपना होता है। रानी ने बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में अपनी लाजवाब अदाकारी से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता। दर्शक उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनकी आवाज के भी दीवाने हैं। यूं तो आज रानी मुखर्जी का बॉलीवड में बड़ा नाम है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपनी आवाज के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ता था। लेकिन रानी ने उन सभी बातों पर ध्यान ना देते हुए हमेशा अपने काम पर फोकस किया। रानी के लिए इंडस्ट्री में काम पाना आसान नहीं था लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। इसी के चलते आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको रानी मुखर्जी और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) का एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
View this post on InstagramPre birthday celebrations #happybirthday #ranimukerji #dubai
ये वक्त था जब अपने करियर की शुरुआत में रानी मुखर्जी को उनकी आवाज के लिए उन्हें बहुत क्रिटिसाइज किया जाता था। फिल्म मेकर्स को लगता था कि रानी की आवाज काफी अजीब है इसीलिए उनकी ही फिल्म में रानी के किरदार को आवाज देने के लिए किसी और से डबिंग करवाई जाती थी। ऐसा ही एक किस्सा था रानी मुखर्जी की फिल्म 'गुलाम' (Gulam) के वक्त का जिसमे उनके साथ आमिर खान लीड हीरो के किरदार में थे। इस फिल्म में भी रानी मुखर्जी की आवाज को डब करवाया गया था क्योंकि ना तो फिल्म के मेकर्स को ना ही आमिर को रानी की आवाज पर भरोसा था। लेकिन वक्त बदला और इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuchh Kuchh Hota Hai) में रानी को काम करने का मौका मिला साथ ही करण ने रानी की आवाज पर भी भरोसा किया। इस फिल्म में पहली बार रानी की आवाज को इस्तेमाल किया गया था। फिल्म रिलीज हुई रानी के लुक्स के साथ रानी की आवाज भी हिट हो गई। अब रानी की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में उनकी आवाज सुनकर आमिर खान भी हैरान रह गए। क्योंकि किसी ने तब तक ये अंदाजा ही नहीं लगाया था कि रानी की आवाज इतनी शानदार लग सकती है। इस फिल्म में रानी की आवाज सुनने के बाद आमिर खान ने रानी को फोन किया और उनकी आवाज की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने फिल्म 'गुलाम' के दौरान उनकी आवाज पर भरोसा ना करने के लिए माफी भी मांगी।
इस बात का खुलासा खुद रानी मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शुरूआत में उन्हें उनकी हाइट की वजह से भी काफी कुछ सुनना पड़ता था। लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि इतनी क्रिटिसाइज होने के बाद भी रानी एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। साथ ही आज वो सिर्फ नाम की रानी नहीं बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए करोड़ों दिलों की रानी बन चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः
Alia Bhatt ने Ranbir Kapoor के साथ सामने आई ब्रेकअप की खबरों पर दिया ऐसा जवाब