क्या कभी सोच सकते हैं कि कोई हीरोइन Amitabh Bachchan के साथ काम करने के लिए इनकार कर देगी? लेकिन ऐसा हुआ और वो कोई और एक्ट्रेस नहीं बल्कि Sridevi थीं। पांच सालों तक श्रीदेवी, अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए राजी नहीं हुई।



अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी 80 और 90 के दशक के सबसे कामयाब सितारे थे। बावजूद इसके इन दोनों ने केवल तीन ही फिल्में साथ की है। इंकलाब, आखरी रास्ता और खुदागवाह में साथ काम किया। हालांकि इंग्लिश विंग्लिश में अमिताभ बच्चन केमियो के रोल में थे। पर बतौर लीड दोनों ने केवल तीन फिल्में ही की है। इसकी पीछे की वजह का अंदाजा कोई नहीं लगा सका लेकिन श्रीदेवी ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजूबा’ में क्यों का करने से इनकार कर दिया था इसकी वजह खुद श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताई थी।



श्रीदेवी को कई फिल्ममेकर श्रीदेवी को साइन करने से घबराते थे क्योंकि वह बिना कारण बताए ही उनकी फिल्में रिजेक्ट कर देती थी। इस बारे में श्रीदेवी का कहना था कि वह एक रोल को दोबारा परदे पर जीना पसंद नहीं करती और उनका रोल फिल्म के हीरो से कम नहीं होना चाहिए, तभी वह कोई फिल्म साइन करती थी। शशि कपूर की फिल्म अजूबा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था।



शशि कपूर की फिल्म 'अजूबा' के साथ भी ऐसा ही हुआ था। शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट श्रीदेवी को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। रोल में कुछ खास नहीं था। बाद में यह रोल डिंपल कपाड़िया को मिला। इसके बाद जब उनके पास 'खुदा गवाह' आई जिसमें अमिताभ थे तो श्रीदेवी ने हामी भर दी थी।



श्रीदेवी ने ऐसी कई फिल्में रिजेक्ट की थी जो कि उस जमाने की हिट साबित हुई थी। उनमें से एक है अनिल कपूर की बेटा। उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इसलिए मना किया था कि अनिल के साथ खूब फिल्में कर ली है और साथ में करने के लिए कुछ नया नहीं है। बाद में यह रोल माधुरी दीक्षित को मिला और फिर सुपरहिट हुई।