एक्सप्लोरर
Advertisement
ऋचा चड्ढाः मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है बड़ी कीमत
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। साथ ही ऋचा अपनी राय को खुलकर सामने रखने के लिए भी जानी-जाती हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर आप मशहूर हैं, तो आपको इसके लिए एक बड़ी कीमत चुकानी होगी। ऋचा से जब यह पूछा गया कि क्या स्टार होने के कुछ फायदे या नुकसान हैं? इस पर एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "बेशक है। मैं निश्चित हूं कि गुमनामी की कमी एक बड़ी कीमत है, जो चुकानी पड़ती है। आप लोगों के जाने बगैर यू ही अपने किसी काम के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, आप क्या खरीद रहे हैं, क्या खा रहे हैं या किसे डेट कर रहे हैं, सब कुछ जग जाहिर है, तो यह मेरे लिए थोड़ा परेशान कर देने वाला है क्योंकि मेरी चाह बस एक कलाकार बनने की है।"
ऋचा चड्ढा का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के दम पर पहचानें। ऋचा आगे कहती हैं, "रेप कार्पेट ही एक वह जगह है, जहां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें जहां मैं अपने काम के दम पर शामिल रहूंगी। इसके अलावा मैं चाहती हूं कि सब मुझे अकेला छोड़ दें।" इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है। अभिनय की बात करें, तो वह आने वाले समय में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'शकीला' में नजर आएंगी।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
इंडिया
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion