ऐसा क्या कह दिया था Sadhana से Raj Kapoor ने कि पहली ही फिल्म से करने लगीं थीं नफरत, बीच में ही शूटिंग छोड़ चली गई थीं घर
बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना जिन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग और डांसिग के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं
Bollywood फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ज्यादा हेयर स्टाइल के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस साधना (Sadhana Shivdasani) ने 60 और 70 के दशक में करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज किया। साल 1960 में उनकी फिल्म 'लव इन शिमला' रिलीज हुई थी। फिल्म तो हिट हुई ही साथ ही इस फिल्म से साधना का हेयर स्टाइल भी फेमस हो गया। इतना ही नहीं इस फिल्म से उनका हेयर स्टाइल साधना कट के नाम से मशहूर हो गया। आज की इस कहानी में हम आपको साधना के बारे में कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।
ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हैं कि साधना और सुपरस्टार राज कपूर (Raj Kapoor) के बीच पहली फिल्म से तनातनी का माहौल रहा। साधना और राज कपूर की पहली ही फिल्म से ऐसी अनबन हुई कि साधना उनसे बहुत ज्यादा नफरत करने लगी थीं। कुछ ही लोगों को पता है कि साधना ने राज कपूर और नरगिस (Nargis) की सुपरहिट फिल्म 'श्री 420' (Shree 420) में कैमियो रोल किया था। इस फिल्म का हिट गाना 'मुड़ मुड़ के न देख मुड़ मुड़ के' में साधना कोरस गर्ल में नजर आई थीं। खबरों की माने तो इसी गाने की शूटिंग के वक्त साधना और राज कपूर के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त बहस हो गई थी और तभी से वो राज कपूर से नफरत करने लगी थीं। बताया जाता है कि साधना हमेशा से ही उपने हेयरस्टाइल को लेकर काफी रहती थीं और वो अक्सर अपने बालों का ध्यान रखती थीं।
साधना की यही बात राज कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं थी। इसके लिए उन्होंने कई बार साधना को ऐसा करने से रोका लेकिन उन्होंने राज कपूर की एक ना सुनी। जब राज कपूर के बार-बार मना करने पर भी साधना ने अपने बालों का संवारना नहीं छोड़ा तब गुस्से में आकर राज कपूर ने उन्हें फिल्में छोड़कर शादी करके घर बसाने की सलाह दे ड़ाली। राज कपूर की ये बात साधना को बहुत बुरी लगी जिसके तुरंत बाद वो शूटिंग छोड़ कर चली गईं। जिसके बाद कई सालों तक साधना ने राज कपूर के साथ काम नहीं किया। फिर 6 साल बाद फिल्म 'दूल्हा दुल्हन' (Dulha Dulhan) फिल्म में साधना और राज कपूर एक साथ नजर आए थे। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
आपको बता दें कि साधना ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 30 फिल्मों में काम किया। अपने छोटे से करियर में उन्होंने भले ही कम फिल्मों में काम किया लेकिन उनके ज्यादातर किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं। साधना ने हम दोनों, लव इन शिमला, प्रेम पत्र, एक मुसाफिर एक हसीना, असली नकली, मेरे मेहबूब, वो कौन थी, वक्त, मेरा साया और आरजू जैसी कई शानदार फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
यह भी पढ़ेंः
इस साल बॉलीवुड में इन 6 एक्ट्रेस का दिखेगा जलवा-होंगी सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज इस फिल्म के सेट पर हुआ ऐसा तमाशा कि Kareena Kapoor ने लगा दिया Bipasha Basu को जोरदार तमाचा, ये थी वजह